छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में पुलिस स्मृति दिवस परेड, सीएम विष्णुदेव साय ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. रायपुर में पुलिस स्मृति दिवस परेड में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

POLICE MEMORIAL DAY
पुलिस स्मृति दिवस (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 21, 2024, 9:00 AM IST

Updated : Oct 21, 2024, 2:26 PM IST

रायपुर:पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रायपुर में चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर माना में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. राज्यपाल रमेन डेका की विशेष उपस्थिति में पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम हो रहा है. कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा शामिल हो रहे हैं.

सीएम विष्णुदेव साय ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को उन वीर पुलिसकर्मियों के सम्मान में मनाया जाता है जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. यह दिन हमें हमारे देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है. सीएम ने कहा है कि सुरक्षा बलों और पुलिस के वीर शहीदों के कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान दिए सर्वाेच्च बलिदान पर पूरे देश को गर्व है.

पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम:कार्यक्रम में अतिथिगणों का श्रद्धांजलि उद्बोधन होगा. इस मौके पर देशभर में एक सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक कर्तव्य की बेदी पर शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों की नामावली का वाचन होगा जिन्हें अतिथि और पुलिस अधिकारी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. राज्यपाल रमेन डेका शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों से मुलाकात भी करेंगे.

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए i-Hub, स्टार्ट अप के लिए मिलेगा मंच
नवा छत्तीसगढ़ युवा छत्तीसगढ़ से लिखी जा रही विकास की नई कहानी, तेज गति से हासिल हो रहा लक्ष्य
रायपुर दक्षिण उपचुनाव, सीएम साय ने कही ये बड़ी बात
Last Updated : Oct 21, 2024, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details