बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के कथारा ओपी क्षेत्र के रविदास टोला में मनीष हत्याकांड में लव ट्रायंगल सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार ममेरा और फुफेरा दोनों भाई एक ही लड़की से प्यार करते थे. जिसमें एक की जान चली गई तो दूसरा जेल की सलाखों के पीछे चला गया. दरअसल, सोमवार को मनीष (26) की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक के फुफेरे भाई विनोद को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में बिनोद ने बताया कि दोनों भाई एक ही लड़की से प्यार करते थे और प्रेम प्रसंग के चलते ही इस घटना को अंजाम दिया गया. आरोपी विनोद रविदास ने पुलिस को आगे बताया कि वह रामगढ़ की रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था और उससे उसकी शादी भी तय हो गई थी. वह लड़की से अक्सर बात किया करता था. इस बीच लड़के को महसूस हुआ कि लड़की उससे बात नहीं करना चाह रही है. बाद में लड़की फोन पर बात करने में आनाकानी करने लगी. इसी दौरान लड़के को पता चला कि उसके ममेरे भाई मनीष और लड़की के बीच बातचीत होती है.