उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून आईएसबीटी बस गैंगरेप कांड, पुलिस को पांच आरोपियों की दो दिन की रिमांड मिली - Dehradun ISBT bus gang rape case - DEHRADUN ISBT BUS GANG RAPE CASE

देहरादून आईएसबीटी बस गैंगरेप कांड के पांचों आरोपियों की पुलिस को दिन की रिमांड मिल गई है. पुलिस ने कल ही कोर्ट ने रिमांड के लिए याचिका दायर की थी. वहीं, अब रिमांड मिलने के बाद पुलिस पांचों आरोपियों से पूछताछ करेंगी और उनके खिलाफ साक्ष्य भी एकत्र करेगी.

DEHRADUN ISBT BUS GANG RAPE CASE
देहरादून आईएसबीटी बस गैंगरेप कांड के पांचों आरोपी. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2024, 10:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले में रोडवेज बस के अंदर आईएसबीटी में 16 साल की लड़की से हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस को पांचों आरोपियों को दो दिन की रिमांड मिल गई है. पुलिस ने पांच आरोपियों की रिमांड के लिए कोर्ट ने कल 21 अगस्त को याचिका दायर की थी. पुलिस की याचिका पर आज 22 अगस्त को सुनवाई हुई. कोर्ट ने पांचों आरोपियों की दो दिन की रिमांड पुलिस को दे दी है. वैसे पुलिस ने आरोपियों की तीन दिन की रिमांड मांगी थी.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, बीती 12 अगस्त को उत्तराखंड रोडवेज के ड्राइवर को 16 साल की लड़की दिल्ली में कश्मीर गेट बस अड्डे पर मिली थी. आरोप है कि लड़की ने ड्राइवर से पटियाला जाने के लिए पूछा तो ड्राइवर उसे बहला फुसलाकर देहरादून लेकर आ गया.

बस में पांच लोगों ने नाबालिग से किया रेप: आरोप है कि देर रात को बस देहरादून आईएसबीटी पहुंची. यहां सवारियों को उतारने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस को देहरादून आईएसबीटी के अंदर ले गए. देहरादून आईएसबीटी के अंदर ही ड्राइवर और कंडक्टर ने 16 साल की लड़की के साथ रेप किया. इसके अलावा दो और ड्राइवरों और कैशियर ने भी बस में ही नाबालिग के साथ गलत काम किया.

सहमी हुई बस अड्डे घूम रही थी नाबालिग: इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को बस से उतार दिया और उसे अकेला छोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता बस अड्डे पर सहमी हुई घूम रही थी, जिस पर बस अड्डे के गार्ड की नजर पड़ी. गार्ड ने लड़की की सूचना बाल कल्याण समिति को दी. बाल कल्याण समिति की टीम नाबालिग लड़की को अपने साथ नारी निकेतन ले गई.

काउंसलिंग के बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई दरिंदगी की कहानी बताई: पुलिस ने बताया कि 13 और 14 अगस्त को तो नाबालिग लड़की ने बाल कल्याण समिति की टीम को कोई सही जानकारी नहीं दी, लेकिन 15 अगस्त को जब फिर से बाल कल्याण समिति ने लड़की काउंसलिंग की तो उसने अपने साथ हुई पूरी घटना की जानकारी उन्हें दी.

मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज करा चुकी पीड़िता: इसके बाद पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप करने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं बाल कल्याण समिति ने देहरादून आईएसबीटी पुलिस चौकी में नाबालिग के बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया. बीते बुधवार 21 अगस्त को नाबालिग पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने 164 में बयान भी दर्ज कराए गए.

पांचों आरोपियों से पूछताछ करेंगी पुलिस: वहीं, पुलिस ने इस मामले में कोर्ट ने प्रार्थन पत्र दायर कर पांचों आरोपियों की तीन दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने पुलिस को दो दिन की ही रिमांड दी. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आईएसबीटी बस गैंगरेप कांड में आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी. साथ ही जरूरी साक्ष्य भी एकत्र किए जाएंगे.

पुलिस ने बताया था कि पीड़िता यूपी के मुरादाबाद जिले की रहने वाली है. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों से संपर्क किया था. पीड़िता के पिता उसे लेने के लिए देहरादून आए थे, लेकिन पीड़िता ने उनके साथ जाने से इंकार कर दिया था. इसीलिए फिलहाल पीड़िता नारी निकेतन में ही है और यहीं पर उसका मनोचिकित्सक इलाज कर रहे है.

इस वारदात से जुड़ी अन्य खबरे यहां पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details