झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में डैम से मिली लाश, अलग-अलग टुकड़ों में मिले बॉडी पार्ट्स! - DEAD BODY FOUND

लोहरदगा जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र में डैम से पुलिस ने शव बरामद किया है. जिसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

police-recovered-body-from-the-dam-in-lohardaga
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2024, 8:31 PM IST

लोहरदगा: जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र के डैम में एक लाश मिली है. शव की हालत ऐसी कि देखकर पुलिस के भी होश उड़ गये. पुलिस भी यह सोच कर परेशान है कि आखिर इसके साथ क्या हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

डैम के पानी में थी लाश

बता दें कि लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र में चंदलासो डैम में बेहद खराब हालत में एक शव मिला है, जो एक अज्ञात पुरुष की है. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया. शव के नाम पर सिर्फ हड्डियों का ढांचा बचा हुआ है. मांस शरीर से अलग चुका है, सिर गर्दन से अलग था और हाथ, पैर भी धड़े से अलग-अलग हो गया है. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने शव के अलग-अलग हिस्सों को जमा किया.

शरीर के सभी हिस्सों को जमा करने के बाद शव को फॉरेंसिक जांच के लिए रांची भेजने की तैयारी की जा रही है. कुड़ू थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो का कहना है कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि मौत किस तरह से हुई है. जांच के बाद ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी. आसपास के ग्रामीण भी शव की हालत देखकर परेशान हैं. इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें-बेटी का बर्थ डे मनाकर घर से निकले युवक की मिली लाश, हत्या या दुर्घटना जांच में जुटी पुलिस

जंगल में मिली ठेकेदार की जली हुई लाश, दो दिन से था लापता

नाबालिग लड़की का कुएं में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, 4 दिन से थी लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details