लोहरदगा: जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र के डैम में एक लाश मिली है. शव की हालत ऐसी कि देखकर पुलिस के भी होश उड़ गये. पुलिस भी यह सोच कर परेशान है कि आखिर इसके साथ क्या हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
डैम के पानी में थी लाश
बता दें कि लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र में चंदलासो डैम में बेहद खराब हालत में एक शव मिला है, जो एक अज्ञात पुरुष की है. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया. शव के नाम पर सिर्फ हड्डियों का ढांचा बचा हुआ है. मांस शरीर से अलग चुका है, सिर गर्दन से अलग था और हाथ, पैर भी धड़े से अलग-अलग हो गया है. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने शव के अलग-अलग हिस्सों को जमा किया.