राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, एक तस्कर के पैर में लगी गोली, 9 गिरफ्तार - Police Encounter - POLICE ENCOUNTER

Police Encounter, डीग की पहाड़ी थाना पुलिस की रविवार को गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगने से वो जख्मी हो गया. वहीं, कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 9 तस्करों को गिरफ्तार किया.

Police Encounter
पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ (ETV BHARAT DEEG)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 2, 2024, 10:11 PM IST

डीग. जिले की पहाड़ी थाना पुलिस की रविवार को गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इसमें एक गौ तस्कर के दोनों पैरों में गोली लगने से वो जख्मी हो गया. वहीं, कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 9 तस्करों को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 5 खाली कारतूस के साथ गोवंश से भरे हरियाणा नंबर के ट्रक को जब्त किया है. डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 2 जून को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुख्यात गौ तस्कर हासम उर्फ काडा अपने साथियों के साथ मिलकर कनवाड़ी गांव के जंगल में तस्करी के लिए ले जाए गए गोवंश को एक ट्रक से उतरवा रहा है.

इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. रविवार सुबह पांच बजे हासम उर्फ काडा पुत्र दीनू मेव निवासी कनवाड़ी व उसकी पत्नी कररी, पुत्र आसिक, दामाद जिलसा खान पुत्र वहीद निवासी गुराकसर, चाचा आमीन पुत्र कुंदन व उसके बेटे रोबिन, सरफू पुत्र इब्राहिम उर्फ इब्रा निवासी फतेहपुर हरियाणा नंबर के एक ट्रक से गोवंश को उतारते हुए नजर आए. पुलिस वाहनों को देखते ही हासम, जिलसा और आसिफ ने गोवंश की गाड़ी से हथियार निकालकर पुलिस बल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गौ तस्कर हासम उर्फ काडा ने एएसआई सुल्तान सिंह जो सरकारी वाहन के खलासी साइड के फाटक को खोलकर आड़ लेकर खड़ा था, पर 315 बोर पचपेड़ा से निशाना लगाकर फायर किया, जो गाड़ी के फाटक पर लगने से सुल्तान एएसआई बाल-बाल बचे.

इसे भी पढ़ें -गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, तीन गौ तस्कर गिरफ्तार - 3 Cow Smugglers Arrested

वहीं, बोलेरो का शीशा टूट गया और फाटक क्षतिग्रस्त हो गया. दूसरा फायर जिलसा ने 315 बोर देसी कट्टा से सुल्तान एएसआई पर निशाना लगाकर किया, जो दूर निकल गया. इसी तरह आसिफ ने भी अवैध हथियार पोना से पुलिस टीम पर गोली चलाई. इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 9 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें मन्नान, समीन, ईशव, असलम, मुबीन, मुफीद, आजाद, शकील, नफीस को गिरफ्तार किया गया है.

जवाबी फायरिंग में थानाधिकारी बनी सिंह द्वारा एके 47 और सुल्तान सिंह ने पिस्टल से फायरिंग की, जिससे हासम उर्फ काडा व अन्य जंगल की तरफ भाग गए. ट्रक से उतारे हुए गोवंश को पुलिस ने अपने हिरासत में लेते हुए अभियुक्तों का पीछा किया तो हासम उर्फ काडा ट्रक को तेज गति से चलाता हुआ हरियाणा के गांव डोडल की तरफ ले भागा और गाड़ी को आबादी से करीब 150 मीटर पहले रोककर फिर से पुलिस पार्टी पर फायर किया. पुलिस फायरिंग से बचने के लिए हासम आबादी क्षेत्र में कहीं छिप गया.

इसे भी पढ़ें -मेवात में चला पुलिस का सर्च ऑपरेशन, छह गौ तस्कर दबोचे

मौके से वापस आकर पुलिस टीम ने गोवंश से भरे हुए ट्रक को चेक किया तो गाड़ी के अंदर से 10 जिंदा गोवंश व पांच मृत गोवंश मिले. ट्रक को लेकर थानाधिकारी मय जाप्ता के वापस कनवाड़ी आए तो कनवाड़ी के जंगल में हरियाणा के नूंह क्षेत्र का गौ तस्कर जिलसा खान (24) पुत्र वसीर घायल अवस्था में विलायती बबूलों की झाड़ियों में छुपा मिला.

घायल जिलसा के हाथ में 315 बोर का देसी कट्टा मिला. जिलसा खान की तलाशी ली गई तो 315 बोर के दो जिंदा कारतूस व पांच खाली खोखा कारतूस बरामद हुआ. मौके से जिलसा खान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी ले जाया गया. जिसे चिकित्सकों ने आरबीएम जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया है. मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी पहाड़ी को बुलाया गया. उन्होंने मृत गोवंश का पोस्टमार्टम किया.

इसे भी पढ़ें -Cow Smuggling In Alwar : रात के अंधेरे में हो रही गायों की तस्करी, किसी भी समय हो सकती है मॉब लिंचिंग जैसी घटना

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा में कुल 14 राउंड फायर किए. प्रकरण में हासम उर्फ काडा एक कुख्यात गौ तस्कर है, जो एक डबल मर्डर की घटना में न्यायालय से अंतरिम जमानत पर आया था. न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर वापस न्यायालय में सरेंडर नहीं हुआ. हासम उर्फ काडा के खिलाफ गौ तस्करी के मेवात एरिया के कई थानों में प्रकरण दर्ज है. आरोपी हासम उर्फ काडा जिला स्तर का टॉप 10 वांछित आरोपी भी है. आरोपी के खिलाफ कुल 14 मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details