डीग. जिले की पहाड़ी थाना पुलिस की रविवार को गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इसमें एक गौ तस्कर के दोनों पैरों में गोली लगने से वो जख्मी हो गया. वहीं, कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 9 तस्करों को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 5 खाली कारतूस के साथ गोवंश से भरे हरियाणा नंबर के ट्रक को जब्त किया है. डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 2 जून को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुख्यात गौ तस्कर हासम उर्फ काडा अपने साथियों के साथ मिलकर कनवाड़ी गांव के जंगल में तस्करी के लिए ले जाए गए गोवंश को एक ट्रक से उतरवा रहा है.
इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. रविवार सुबह पांच बजे हासम उर्फ काडा पुत्र दीनू मेव निवासी कनवाड़ी व उसकी पत्नी कररी, पुत्र आसिक, दामाद जिलसा खान पुत्र वहीद निवासी गुराकसर, चाचा आमीन पुत्र कुंदन व उसके बेटे रोबिन, सरफू पुत्र इब्राहिम उर्फ इब्रा निवासी फतेहपुर हरियाणा नंबर के एक ट्रक से गोवंश को उतारते हुए नजर आए. पुलिस वाहनों को देखते ही हासम, जिलसा और आसिफ ने गोवंश की गाड़ी से हथियार निकालकर पुलिस बल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गौ तस्कर हासम उर्फ काडा ने एएसआई सुल्तान सिंह जो सरकारी वाहन के खलासी साइड के फाटक को खोलकर आड़ लेकर खड़ा था, पर 315 बोर पचपेड़ा से निशाना लगाकर फायर किया, जो गाड़ी के फाटक पर लगने से सुल्तान एएसआई बाल-बाल बचे.
इसे भी पढ़ें -गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, तीन गौ तस्कर गिरफ्तार - 3 Cow Smugglers Arrested
वहीं, बोलेरो का शीशा टूट गया और फाटक क्षतिग्रस्त हो गया. दूसरा फायर जिलसा ने 315 बोर देसी कट्टा से सुल्तान एएसआई पर निशाना लगाकर किया, जो दूर निकल गया. इसी तरह आसिफ ने भी अवैध हथियार पोना से पुलिस टीम पर गोली चलाई. इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 9 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें मन्नान, समीन, ईशव, असलम, मुबीन, मुफीद, आजाद, शकील, नफीस को गिरफ्तार किया गया है.
जवाबी फायरिंग में थानाधिकारी बनी सिंह द्वारा एके 47 और सुल्तान सिंह ने पिस्टल से फायरिंग की, जिससे हासम उर्फ काडा व अन्य जंगल की तरफ भाग गए. ट्रक से उतारे हुए गोवंश को पुलिस ने अपने हिरासत में लेते हुए अभियुक्तों का पीछा किया तो हासम उर्फ काडा ट्रक को तेज गति से चलाता हुआ हरियाणा के गांव डोडल की तरफ ले भागा और गाड़ी को आबादी से करीब 150 मीटर पहले रोककर फिर से पुलिस पार्टी पर फायर किया. पुलिस फायरिंग से बचने के लिए हासम आबादी क्षेत्र में कहीं छिप गया.