प्रदेशभर में मनाया गया पुलिस दिवस समारोह (video etv bharat jhalawar) झालावाड़.जिले में बुधवार को पुलिस दिवस समारोह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में झालावाड़ के परेड ग्राउंड पर परेड का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने परेड की सलामी ली. उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. बाद में रक्तदान शिविर व चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.
परेड ग्राउंड मैदान में पुलिस कर्मियों की सेरेमोनियल परेड हुई. इस मौके पर एसपी तोमर ने पुलिसकर्मियों से आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करने के साथ ही जनसेवा के कार्य करने की भी अपील की. बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा की अगुवाई में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने पुलिस परेड ग्राउंड परिसर में कई पौधे भी रौपे. इस मानसून के दौरान पुलिस कर्मियों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की गई. कार्यक्रम के अंत में एसपी रिचा तोमर ने पुलिस फोर्स से रिटायर्ड हुए पुलिसकर्मियों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं से रूबरू होकर समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया. इस मौके पर एएसपी चिरंजी लाल मीणा, डीएसपी हर्ष राज सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
पढ़ें: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 10- 13 जून तक होंगे कार्यक्रम, राज्य स्तरीय समारोह में सीएम लेंगे परेड की सलामी
धौलपुर में पुलिसकर्मी डीजीपी डिस्क से सम्मानित:धौलपुर में राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर बुधवार सुबह आरएसी ग्राउंड में परेड का आयोजन किया गया. परेड की सलामी एसपी सुमित मेहरड़ा ने ली. परेड़ के बाद पुलिसकर्मियों को डीजीपी डिस्क से भी सम्मानित किया गया.
पुलिस लाइन के ऑफिसर मोहन सिंह ने बताया कि परेड के बाद पांच पुलिसकर्मियों को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया गया. इसमें सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा, कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल गिरीश कुमार के साथ कांस्टेबल पुनीत कुमार, हरिमोहन मीणा और भूरी सिंह को एसपी ने डीजीपी डिस्क से पुरस्कृत किया. इस मौके पर जिले भर में भी कई कार्यक्रम हुए. शाम को गुलाब बाग चौराहे पर बैंड का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद देर शाम को पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद गुरुवार को स्थापना दिवस के कार्यक्रमों के आखिरी दिन रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा.
श्रीगंगानगर में एसपी और राज्यमंत्री ने किया जवानों को सम्मानित:श्रीगंगानगर की पुलिस लाइन में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर एसपी गौरव यादव और राज्यमंत्री प्रह्लाद राय टांक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई और परेड का भी आयोजन किया गया. बता दे कि श्रीगंगानगर पुलिस द्वारा मंगलवार को पुलिस भरोसा दौड़ का आयोजन किया गया था, जिसमें पुलिसकर्मियों सहित शहर के नागरिको ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान एसपी गौरव यादव और माटी एवं शिल्पकला बोर्ड के अध्यक्ष प्रह्लाद राय टांक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. माटी एवं शिल्पकला बोर्ड के अध्यक्ष प्रह्लाद राय टांक ने कहा कि पुलिस के कार्य में विभिन्न प्रकार की चुनौतियां हैं, लेकिन जिले की पुलिस अच्छा कार्य कर रही है. इस मौके पर पुलिसकर्मियों के परिजनों सहित शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
अलवर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित:अलवर. राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह 2024 मंगलवार-बुधवार को अलवर शहर के पुलिस लाइन में मनाया गया. इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक की ओर से सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि 11 जून को पुलिस कर्मियों की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप व पौधरोपण का आयोजन किया गया. शाम को बैंड-वादन किया गया. शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह समारोह के दौरान पुलिस लाइन में परेड व पुलिस बैंड पार्टी की ओर से बैंड प्रदर्शन किया गया. इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस अधिकारियों में जवानों को उत्तम सेवा चिन्ह, प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए. इसके बाद पुलिस लाइन में पुलिस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस की ओर से किए गए अच्छे कार्य, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था, आधुनिक हथियार, साइबर क्राइम एवं साजो सामान आदि का प्रदर्शन हुआ.