राजस्थान

rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 6:56 PM IST

ETV Bharat / state

पुलिस कांस्टेबल ने सोशल मीडिया पर लगाया आत्महत्या करने का स्टेट्स, रेलवे पटरी के पास से किया दस्तयाब - Constable prevented from suicide

बूंदी में मंगलवार को एक पुलिस कांस्टेबल ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने का स्टेट्स लगा दिया. इस घटना की सूचना लगते ही पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया और कांस्टेबल को रेलवे पटरी से दस्तयाब किया.

Constable prevented from suicide
रेलवे पटरी के पास से कांस्टेबल को किया दस्तयाब (ETV Bharat Bundi)

बूंदी.पुलिस प्रशासन में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अवसाद में चल रहे एक कांस्टेबल ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी का स्टेट्स लगा दिया. इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीमें गठित कर कांस्टेबल की तलाश शुरू कर दी. टीम ने घटना के महज 20 मिनट में ही रेलवे स्टेशन पटरी के पास से कांस्टेबल को दस्तयाब कर लिया. पुलिस अधिकारियों द्वारा कांस्टेबल की काउंसलिंग की जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि लाइन पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल योगेंद्र राठौड़ पिछले कुछ समय से अवसाद में चल रहा था. जिसने आज सोशल मीडिया व्हाट्सएप स्टेटस पर आत्महत्या करने का स्टेटस लगा दिया और पुलिस लाइन से गायब हो गया. मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अलग-अलग टीमें गठित कर कांस्टेबल की तलाशी शुरू कर दी.

पढ़ें:कोटा पुलिस ने झुंझुनू के छात्र को सुसाइड करने से रोका, सोशल मीडिया से मिला था इनपुट - Police collaboration with Facebook

घटना के 20 मिनट में ही टीम ने सदर थाना क्षेत्र में रेलवे पुलिया के समीप रेल की पटरी के पास से कांस्टेबल को दस्तयाब कर पुलिस लाइन ले आई. कांस्टेबल की मानसिक स्थिति सही नहीं लग रही है. पुलिस अधिकारियों द्वारा कांस्टेबल की काउंसलिंग की जा रही है. कांस्टेबल ने यह कदम क्यों उठाया? इसके पीछे के कारणों का पता लगाकर समस्या को दूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details