राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीएसटी ने चित्तौड़गढ़ से 22 लाख के अफीम दूध सहित एक आरोपी को पकड़ा - police caught accused of smuggling - POLICE CAUGHT ACCUSED OF SMUGGLING

राज्य सरकार की ओर से राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत चित्तौड़गढ़ की डीएसटी पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार किलो से अधिक दूध अफीम जब्त की.

police caught accused  of smuggling
डीएसटी ने चित्तौड़गढ़ से 22 लाख के अफीम दूध सहित एक आरोपी को पकड़ा (photo etv bharat chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 4:40 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम ने बिजयपुर पुलिस के साथ नाकाबंदी कर साढ़े चार किलो अफीम दूध के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जब्त अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत 22 लाख रुपए से अधिक बताई गई है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली थी कि बिजयपुर थाना क्षेत्र में बरसिंग का गुड़ा गांव से बरसिंग का गुड़ा तिराहे की तरफ आने वाले एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में अवैध अफीम है.

पढ़ें: अजमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो तस्कर गिरफ्तार, 10 लाख का अफीम बरामद

जिला विशेष टीम ने तत्काल इस सूचना से बिजयपुर थाना पुलिस को अवगत कराया. इस पर थानाधिकारी पन्ना लाल ने बरसिंग गुड़ा तिराहे पर नाकाबंदी की. डीएसटी की सूचना के मुताबिक़ बरसिंग का गुड़ा गांव की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक की एक बड़ी थैली लेकर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस टीम को नाकाबंदी करते देख कर संदिग्ध व्यक्ति पुनः बरसिंग का गुड़ा गांव की तरफ भागने लगा. पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ लिया. पुलिस ने उसकी थैली की तलाशी ली तो 4.400 किलोग्राम अवैध अफीम मिली. पुलिस ने अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी बरसिंग का गुडा निवासी सागरमल पुत्र नाथू लाल गुर्जर को गिरफ़्तार कर लिया है.

पुलिस थाना बिजयपुर पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है. कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी गोरधन सिंह, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल ललित सिंह, मुनेंद्र सिंह, अजय, दुर्गाराम व दिनेश, पुलिस थाना बिजयपुर के कांस्टेबल रणजीत, जोगेंद्र, राहुल व राजेंद्र सिंह शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details