राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शौच के बहाने संदिग्ध आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार, 4 घंटे में जंगल से दबोचा - जंगल में आरोपी जा छिपा

चित्तौड़गढ़ की पारसोली पुलिस की कस्टडी से चोरी का एक आरोपी गच्चा देकर फरार हो गया. आरोपी 8 किलोमीटर दूर जंगल में जा छिपा. हालांकि पुलिस ने उसका पीछाकर आरोपी को दबोच लिया.

Police caught accused who escaped from custody
आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2024, 8:51 PM IST

चित्तौड़गढ़. पारसोली पुलिस की कस्टडी से चोरी का एक संदिग्ध आरोपी पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया. इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई. नाकाबंदी की गई. ऐसे में करीब 8 किलोमीटर दूर स्थित एक जंगल में आरोपी जा छिपा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे दबोच लिया.

पुलिस के अनुसार खेडी के ग्रामीणों ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे गांव के ही सुरेश उर्फ देवेंद्र धाकड़ को संदिग्ध हालत में घूमते पाया. वह चोरी के प्रयास में था. ऐसे में गांव के लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. आज सुबह उसे शौच के लिए ले जाया जा रहा था. रास्ते में पुलिसकर्मी को धक्का देकर सुरेश फरार हो गया. एकाएक इस घटनाक्रम से पुलिस थाने में भी हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर पारसोली के साथ बेगूं इलाके में उसकी तलाश शुरू की गई.

पढ़ें:दुष्कर्म आरोपी कस्टडी से फरार, महिला थाना अधिकारी लाइन हाजिर, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

साथ ही विभिन्न मार्गों पर नाकाबंदी लगा दी गई. इस बीच, पुलिस ने देवलच, बिछोर, काला का झोपड़ा, पारसोली घाटी आदि के जंगल खंगाल मारे. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के अनुसार आरोपी 8 किलोमीटर दूर देवलच के जंगल में जा छुपा था. काफी प्रयास के बाद उसे जंगल से दबोच लिया गया. ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर आरोपी से चोरी सहित अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details