हमीरपुर:दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल चोरी कर इंस्टाग्राम पर बेचने की फिराक में एक युवक सलाखों के पीछे पहुंच गया. शातिर ने पहले दुकान से लाखों रुपये के 40 मोबाइल दुकान से चोरी किए और फिर उन्हें बेचने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. चोरी के मामले की जांच कर रही पुलिस टीम तक इसकी खबर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए ग्राहक बनकर आरोपी को पकड़ लिया और नादौन में दुकान से मोबाइल चोरी की वारदात को तीन दिन में सुलझा लिया.
आरोपी को पुलिस ने पकड़कर अदालत में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. एएसपी राजेश ने बताया कि नादौन में मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है और छानबीन की जा रही है. आरोपी ने 40 मोबाइल दुकान से चोरी किये थे. आरोपी ने चोरी किए गए मोबाइल का एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाला था. इस फोटो के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई और ट्रैप लगाया गया. पुलिस ने ऑनलाइन ग्राहक बनकर उससे फोन खरीदने के लिए संपर्क किया. झांसे में आकर आरोपी चंडीगढ़ से फोन बेचने के लिए नादौन बस अड्डे पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया.