उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने बढ़ाई शराब माफियाओं पर सख्ती, दोपहिया वाहनों से हो रही अंग्रेजी शराब की तस्करी - liquor smugglers - LIQUOR SMUGGLERS

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां एक तरफ नेता सक्रिय नजर आ रहे हैं तो वहीं शराब माफिया भी अपने-अपने स्तर पर शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं, जिन पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस की सक्रियता के कारण ही शराब माफिया के मसूबों पर लगातार पानी फिर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 1, 2024, 11:57 AM IST

रुद्रप्रयाग: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शराब माफिया गांव-गांव तक शराब पहुंचाने की जुगत में लगे हैं. पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाकर इनकी धरपकड़ की जा रही है. पुलिस किसी भी तरह से शराब माफियाओं के मसूबों को पूरा नहीं होने दे रही है. इस गोरखधंधे में नेपाली मूल के लोगों के साथ ही स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल नजर आ रहे हैं. दूरस्थ इलाकों में शराब माफियाओं की धरपकड़ को लेकर पुलिस ने मुखबिर भी लगाये हुए हैं.

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में शराब माफिया भी अपनी दुकान चलाने के लिए गांव-गांव तक शराब पहुंचाने में लगे हैं. पुलिस की ओर से जगह-जगह बैरियर लगाकर इनकी धरपकड़ की जा रही है. शराब माफिया दूरस्थ क्षेत्रों में शराब पहुंचाने के लिए दोपहिया वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इनकी धरपकड़ को लेकर कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है.

सोमवार को 24 बोतल अवैध शराब के साथ एसओजी की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एसपी रुद्रप्रयाग विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों व एसओजी को अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी और नोडल अधिकारी एसओजी हर्षवर्द्धनी सुमन के प्रभावी पर्यवेक्षण में एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर बिपिन सिंह पुत्र सचेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सिरवाड़ी पटवारी क्षेत्र गोरपा तहसील जखोली को 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया, जिसके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गयी है.

वहीं दूसरी ओर चौकी जखोली पुलिस ने चेकिंग के दौरान विजय राम निवासी ग्राम भणगा थाना व जिला रुद्रप्रयाग को 48 अद्धे (हाफ) शराब साथ गिरफ्तार किया है, जिसके विरुद्ध चौकी जखोली में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई.

शराब परिवहन में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को सीज किया गया. वहीं थाना गुप्तकाशी पुलिस ने चेकिंग के दौरान सूरज सिंह निवासी ग्राम तुलंगा थाना गुप्तकाशी को 24 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. उसके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई. शराब परिवहन में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को सीज किया गया.

एसओजी निरीक्षक मनोज नेगी ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब पहुंचाने को लेकर शराब माफिया अलग-अलग तरीकों से लगे हुए है, लेकिन पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाकर उनके मसूबों पर पानी फेर रही है. शराब माफियाओं की धरपकड़ को लेकर पुलिस बैरियरों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, जबकि मुखबिर भी गांव-गांव में तैनात किये गये हैं, जो इनकी सूचना पुलिस को दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब की सप्लाई नहीं होने दी जाएगी.

पढ़ें--

मंगलवार को रुद्रपुर में है पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली, घर से ट्रैफिक डायवर्जन का ये रोड मैप देखकर निकलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details