रुद्रप्रयाग: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शराब माफिया गांव-गांव तक शराब पहुंचाने की जुगत में लगे हैं. पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाकर इनकी धरपकड़ की जा रही है. पुलिस किसी भी तरह से शराब माफियाओं के मसूबों को पूरा नहीं होने दे रही है. इस गोरखधंधे में नेपाली मूल के लोगों के साथ ही स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल नजर आ रहे हैं. दूरस्थ इलाकों में शराब माफियाओं की धरपकड़ को लेकर पुलिस ने मुखबिर भी लगाये हुए हैं.
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में शराब माफिया भी अपनी दुकान चलाने के लिए गांव-गांव तक शराब पहुंचाने में लगे हैं. पुलिस की ओर से जगह-जगह बैरियर लगाकर इनकी धरपकड़ की जा रही है. शराब माफिया दूरस्थ क्षेत्रों में शराब पहुंचाने के लिए दोपहिया वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इनकी धरपकड़ को लेकर कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है.
सोमवार को 24 बोतल अवैध शराब के साथ एसओजी की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एसपी रुद्रप्रयाग विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों व एसओजी को अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी और नोडल अधिकारी एसओजी हर्षवर्द्धनी सुमन के प्रभावी पर्यवेक्षण में एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर बिपिन सिंह पुत्र सचेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सिरवाड़ी पटवारी क्षेत्र गोरपा तहसील जखोली को 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया, जिसके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गयी है.
वहीं दूसरी ओर चौकी जखोली पुलिस ने चेकिंग के दौरान विजय राम निवासी ग्राम भणगा थाना व जिला रुद्रप्रयाग को 48 अद्धे (हाफ) शराब साथ गिरफ्तार किया है, जिसके विरुद्ध चौकी जखोली में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई.