पटना: बिहार में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए जिलों में नए-नए थाने भी खोले जा रहे हैं. साथ ही कई ओपी को भी थानों में तब्दील किया जा रहा है. उसी कड़ी में दियारा क्षेत्र में बढ़ते शराब और हथियार की तस्करी और अवैध बालू खनन और भंडारण पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा पहल की जा रही है. इसके लिए राज्य के कई दियारा और टाल क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां थानें खोले जा रहे है, जहां एसटीएफ और बिहार पुलिस की तैनात रहेगी.
18 जिलों के दियारा क्षेत्र चिन्हित: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के 18 जिलों के दियारा क्षेत्र को चिन्हित किया गया है, जहां 50 पुलिस कैंप बनाए जाएंगे. इस कड़ी में पहले चरण में 22 पुलिस कैंप खोले गए हैं. तो वहीं, दूसरे चरण में 19 पुलिस कैंप की स्थापना की जा चुकी है. अभी तक कुल 41 पुलिस कैंप दियारा क्षेत्र में खोले जा चुके हैं.
पुलिस अधीक्षक करेंगे मॉनिटरिंग: बता दें कि प्रत्येक पुलिस कैंप में जिला स्तर के दो पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रत्येक कैंप के पर्यवेक्षी पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के रहेंगे. वहीं इसकी मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक करेंगे. इसके अलावा दियारा क्षेत्र और टाल क्षेत्र में खुले पुलिस कैंप का मुख्य उद्देश्य कुख्यात वंचित अपराधियों की सूची तैयार कर, उनके छिपाने का स्थान पता कर कार्रवाई करना होगा.