झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सोन नदी में अवैध महुआ शराब की भट्टी, झारखंड-बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में किया नष्ट - Illegal liquor distillery busted - ILLEGAL LIQUOR DISTILLERY BUSTED

Busted illegal liquor distillery in Palamu. पलामू में पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी का भंडाफोड़ किया है. जिला के सोन नदी के डीला में अवैध महुआ शराब की भट्टी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. झारखंड और बिहार की पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गयी.

Police busted illegal liquor distillery in Palamu
पलामू में पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी का भंडाफोड़ किया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 9:53 PM IST

पलामूः जिला के सोन नदी में अवैध महुआ शराब तैयार किया जा रहा था. झारखंड-बिहार सीमा पर सोन नदी के डीला (एक प्रकार की जमीन जो नदी के बीच में होती है और पानी में डूबती नहीं है) पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब के भट्टी का संचालन होता था और महुआ शराब तैयार किया जाता था. इसके खिलाफ झारखंड की पलामू और बिहार की औरंगाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान की शुरूआत की.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कार्रवाई को लेकर बताया कि इस अभियान में सोन नदी के डीला में एक दर्जन के करीब अवैध शराब की भट्टी को नष्ट किया गया है. साथ ही 50 हजार किलो महुआ जावा को नष्ट किया गया और मौके से दो हजार किलो सूखा महुआ को बरामद किया गया. इसके अलावा पुलिस की टीम द्वारा सैकड़ों लीटर तैयार शराब को नष्ट किया गया है. इस कार्रवाई में पलामू के हुसैनाबाद के दंगगवार ओपी और बिहार के नबीनगर थाना की पुलिस शामिल रही. झारखंड-बिहार सीमावर्ती इलाके में अवैध शराब के खिलाफ अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

सोन नदी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड के पलामू होते हुए बिहार के औरंगाबाद और रोहतास के इलाके से गुजराती है. सीमावर्ती इलाके में एक बड़ा हिस्सा है जो सोन नदी के पानी में डूबता नहीं है. कई किस इलाके में सब्जी की खेती करते हैं, वहीं शराब माफिया भी इसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. झारखंड बिहार बॉर्डर के इस इलाके में शराब माफिया नदी के बीच में शराब बनाते हैं. डीला पर जाने के लिए नदी की धार को पार करना पड़ता है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इलाके में अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details