कानपुर:एक और जहां लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद रहकर चुनावी गतिविधियों पर अपनी नजर रखे है. वहीं, कानपुर में लगातार अपराधी पुलिस को चुनौती भी दे रहे हैं. सोमवार देर रात शहर के रेल बाजार थाना क्षेत्र स्थित सीओडी पुल के पास पुलिस को सूचना मिली, कि गांजा तस्कर राजू अपनी एक महिला सहयोगी के साथ कस्टमर की तलाश कर रहा है. सटीक सूचना पर जब पुलिस ने गांजा तस्कर राजू और उसकी महिला सहयोगी को चारों ओर से घेर लिया, तो राजू ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई. जिसमें एक गोली राजू के पैर पर लगी और वह तुरंत बेहोश हो गया.
पुलिस ने मौके से राजू और उसकी महिला सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया, कि कानपुर पुलिस पिछले करीब एक माह से गांजा तस्कर राजू की तलाश कर रही थी. लगभग एक माह पहले ही कानपुर पुलिस ने शहर के फजलगंज से करीब 20 किलो गांजा बरामद किया था. जिसकी कीमत 10 लख रुपये तक बताई गई थी. उस समय सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड राजू ही था.