कांगडा: जिला की नूरपुर पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों को राजस्थान से पकड़कर फतेहपुर थाना लाई है.
आरोप है कि दोनों आरोपियों के गिरोह ने मच्छोट के एक 21वर्षीय युवक सोनू (काल्पनिक नाम) को वीडियो कॉल करके उसका अश्लील वीडियो बनाया. पैसे न देने पर वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल करने की धमकी देने लगे. सोनू ने बेइज्जती के डर से उनके खाते में 11 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर भी कर दी थी, लेकिन फिर से आरोपियों ने कई बार उससे पैसों की मांग की थी. ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सोनू ने 1 जनवरी 2024 को अपने मोबाइल पर सुसाइड नोट लिखकर चाचा को व्हॉट्सएप पर भेज दिया और आत्महत्या कर ली थी. बाद में सोनू का शव जंगल में मिला था. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए राजस्थान से दो युवकों पंकज-सचिन को गिरफ्तार किया है तथा उनको पुलिस थाना फतेहपुर लाया गया है.