राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में गुजरात बॉर्डर पर पकड़ा गया 1.30 करोड़ का सोना, 22.49 लाख कैश भी बरामद - GOLD AND CASH RECOVERED

डूंगरपुर में रतनपुर सीमा पर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनसे गोल्ड और कैश बरामद किया है.

Gold  and Cash   Recovered
पुलिस की गिरफ्त में युवक और जब्त सामान (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 9 hours ago

डूंगरपुर:जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बीती रात को राजस्थान-गुजरात की रतनपुर सीमा पर एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने भारी मात्रा में 1.30 करोड़ गोल्ड और 22.49 लाख नकदी के साथ 3 युवकों को पकड़ा है. तीनों युवक सीमा से पहले ही एक निजी बस से उतरकर पैदल जा रहे थे. पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है.

बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी (ETV Bharat Dungarpur)

बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक ट्रेवल्स बस के जरिए 3 युवक अवैध रूप से गोल्ड ओर कैश ले जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने गुजरात से सटे राजस्थान के बिछीवाड़ा में रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी. इस दौरान एक ट्रेवल्स बस से 3 युवक उतर कर पैदल पैदल जाने लगे. युवकों के पास एक थैला था.

पढ़ें: फ्लैट में सोना-चांदी और नकदी पर किया हाथ साफ, वारदात CCTV में कैद

पुलिस ने तीनों युवकों की हरकत संदिग्ध लगने पर रुकवाकर पूछताछ की. इस पर वे घबरा गए. पुलिस ने उनके पास से तलाशी ली. इसमें भारी मात्रा में सोना और नकदी मिली. तीनों ही इसके बारे में कोई सही सवाब नहीं दे सके. इस पर पुलिस ने गोल्ड और कैश जब्त कर गिनती करवाई. करीब 1 किलो 478 ग्राम गोल्ड और ज्वेलरी मिली है. जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए मानी जा रही है. वहीं 22 लाख 49 हजार 817 रुपए का कैश भी मिला है. पुलिस ने सिरोही निवासी चंदूलाल पुत्र जैसा सैन, तेजराम पुत्र बाबाजी देवासी और अशोक पुत्र होबाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है. वहीं उनसे कैश और गोल्ड के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details