धौलपुर : अंगाई थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 10,000 रुपये के इनामी बदमाश अजब सिंह गुर्जर को बिरजा गांव के जंगलों से गिरफ्तार किया है. यह बदमाश पिछले एक साल से पशु चोरी के मामले में फरार चल रहा था.
थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 35 वर्षीय अजब सिंह गुर्जर पुत्र राम अख्तियार गुर्जर निवासी ज्वारे का पुरा, बिरजा के जंगलों में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है और वारदात की योजना बना रहा है.