राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इनामी बदमाश अजब सिंह गुर्जर गिरफ्तार, 1 साल से चल रहा था फरार - ABSCONDING ACCUSED ARRESTED

धौलपुर में पुलिस ने इनामी बदमाश अजब सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पशु चोरी के मामले में फरार चल रहा था.

इनामी बदमाश गिरफ्तार
इनामी बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2024, 6:51 PM IST

धौलपुर : अंगाई थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 10,000 रुपये के इनामी बदमाश अजब सिंह गुर्जर को बिरजा गांव के जंगलों से गिरफ्तार किया है. यह बदमाश पिछले एक साल से पशु चोरी के मामले में फरार चल रहा था.

थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 35 वर्षीय अजब सिंह गुर्जर पुत्र राम अख्तियार गुर्जर निवासी ज्वारे का पुरा, बिरजा के जंगलों में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है और वारदात की योजना बना रहा है.

इसे भी पढ़ें-डूंगरपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा, कारनामा जान दंग रह जाएंगे आप

1 साल से था फरार : मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया और मौके पर भेजा गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अजब सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि यह बदमाश पिछले एक साल से पुलिस की पकड़ से बचता आ रहा था. जैसे ही पुलिस उसके पास पहुंचने की कोशिश करती, वह फरार हो जाता था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर रही है और वारदातों के संदर्भ में जानकारी जुटाई जा रही है. पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details