लातेहार: जिला मुख्यालय के दुरुआ मोहल्ले में सोमवार को हुई गोलीबारी की घटना का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही कर दिया. पुलिस ने इस मामले में घटना के मुख्य आरोपी सागर शर्मा को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. यह घटना भूमि विवाद को लेकर हुई थी.
दरअसल, सोमवार को लातेहार के दुरुआ मोहल्ला निवासी सदाकत अंसारी और रमेश शर्मा के परिवार के बीच भूमि विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी बीच लड़ाई के क्रम में सागर शर्मा ने सदाकत अंसारी को पहले धारदार हथियार से मारा, उसके बाद फायरिंग भी की गई. इस घटना में सदाकत अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
इधर घटना के बाद एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने मामले की छानबीन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ की. पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सागर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से दो पिस्टल और 10 जिंदा गोली समेत अन्य सामान बरामद किया है.
भूमि विवाद के कारण हुई थी घटना
इधर मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि सोमवार को भूमि विवाद में सदाकत अंसारी और सागर शर्मा के परिवार के बीच विवाद हुआ था. एसपी ने बताया कि सागर शर्मा के परिवार वालों ने सदाकत अंसारी से एक जमीन खरीदी थी. इसी बीच सागर शर्मा के परिवार को यह सूचना मिली कि जिस जमीन को उन्होंने खरीदा है, उस जमीन को सदाकत अंसारी के द्वारा किसी और को भी दिखाया जा रहा है. इसी बात को लेकर विवाद हो गया और सागर शर्मा ने धारदार हथियार से सदाकत अंसारी पर हमला कर दिया.