उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड, पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी किया अरेस्ट - PROPERTY DEALER MURDER

देहरादून प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में फरार दूसरे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
देहरादून प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2024, 12:40 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून की पटेल नगर कोतवाली में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले रविवार को पुलिस ने एक और आरोपी गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि दोनों ने पैसों के लालच में ही प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की थी.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार 30 नवंबर सुबह को यमुनोत्री विहार फेस-2 चंद्रबनी में 42 साल के प्रॉपर्टी डीलर मंजेश कुमार की कमरे में लाश मिली थी. प्रथम दृष्टया गला घोंटकर हत्या करने का सामने आया था. वहीं मकान मालिक प्रदीप कुमार बौडीयाल से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने दो महीने पहले ही अपना ऊपर का कमरा सचिन को किराये पर दिया था. कमरे में उसके एक साथी अर्जुन का भी आना जाना था.

वहीं, मृतक मंजेश के भाई सचिन कुमार ने अर्जुन और सचिन पर भाई की हत्या का आरोप लगाया था. इस मामले में सचिन ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी थी, जिसके आधार पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने सचिन और अर्जुन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.

वारदात को अंजाम देने के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. बीते रविवार एक दिसंबर को पुलिस ने आरोपी सचिन को आशारोड़ी के जंगल से अरेस्ट किया था. वहीं दूसरा आरोपी अर्जुन भी फरार चल रहा था. सचिन रेपिडो में काम करता है और पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शनिवार को पटेलनगर क्षेत्र में यमुनोत्री विहार कालोनी में हुई प्रॉपर्टी डीलर मंजेश की हत्या के आरोपी सचिन को रविवार को अरेस्ट कर जेल भेजा चुका है. वहीं, पुलिस फरार आरोपी अर्जुन की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी, जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलर मंजेश की हत्या में फरार चल रहे आरोपी अर्जुन को भी पुलिस ने झझर हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details