पलामूः जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के लिए पोस्टर चिपकाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष कई अहम खुलासे किये हैं. जिसके बाद पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है.
दरअसल, पलामू में लोकसभा चुनाव के दौरान पांडू मोहम्मदगंज हैदर नगर समेत कई इलाके में माओवादियों के द्वारा पोस्टरबाजी की गयी थी. माओवादियों ने पोस्टरबाजी के कई बातों का जिक्र किया था और रिवॉल्यूशनरी पीपुल्स कमेटी में लोगों को शामिल होने का आग्रह किया था. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पोस्टर चिपकाने के आरोपी सुरेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया है. सुरेंद्र तिवारी पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के बसडीहा के रहने वाले हैं.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरेंद्र तिवारी की भूमिका माओवादियों के पोस्टर चिपकाने में है. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए सुरेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान सुरेंद्र तिवारी ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं. इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.