नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट जिले के ब्रिजपुरी इलाके के पोल्ट्री फार्म में हुई लूटपाट की घटना में पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल समेत तीन वाहन बरामद किए गए हैं. वहीं, आरोपियों की पहचान जीशान उर्फ हड्डी, मोहम्मद माज और फरदीन के रूप में की गई है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में पहले से ही लूट, स्नैचिंग और चोरी के मामले दर्ज हैं.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि 10 अप्रैल को दयालपुर थानांतर्गत ब्रिजपुरी, नाला रोड स्थित एक पोल्ट्री फार्म में लूट की सूचना मिली थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि घटना के वक्त उनके फार्म में 2 अन्य दोस्त आमिर और शोएब भी थे. इस दौरान उनके पोल्ट्री फार्म में अचानक 3 बदमाश घुस आए और गन प्वाइंट के बल पर करीब 56,400 रुपए लूटकर फरार हो गए. शिकायतकर्ता सजुद्दीन की शिकायत पर दयालपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.