रामगढ़: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 21 और 22 सितंबर को पूरे प्रदेश के साथ रामगढ़ में भी 35 केंद्रों में सीजीएल परीक्षा (JSSC CGL Exam) का आयोजन किया था. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा के लिए राज्य सरकार की ओर से कई कड़े इंतजाम किए गए थे. इसके बावजूद रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर परीक्षा देने आए एक युवक को संदेह के आधार पर रामगढ़ पुलिस ने पकड़ा. जब युवक से पूछताछ और उसका मोबाइल खंगाला गया तो सबके होश उड़ गये.
व्हाट्सएप चैट में 'पेन' का जिक्र क्यों!
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिहार के रहने वाले चंचल सिंह को हिरासत में लिया गया और जब पूछताछ हुई तब कई राज खुले. युवक के मोबाइल में व्हाट्सएप चैट में एडमिट कार्ड किस पेन से लिखना है, वह पेन का फोटो और कई परीक्षार्थियों के दस्तावेज भी बरामद किए गए. इसके बाद नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बिहार के भोजपुर (आरा) के रहने वाले चंचल सिंह को गिरफ्तार किया गया. बीएनएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूरे मामले में चंचल सिंह के अलावा चार लोगों को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है.
जानकारी देते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद (ETV Bharat) जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र से झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. एसडीपीओ ने बताया कि इस ठगी के आरोप में बिहार के आरा जिला के एक युवक को रामगढ़ पुलिस ने शिकंजे में लिया है. युवक के मोबाइल में कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. जिसमें चार अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, व्हाट्सएप चैट और रुपए मांगने को लेकर कई चैट मौजूद है. ये मामला प्रश्न पत्र लीक का नहीं बल्कि धोखाधड़ी का है. इसके साथ ही उन्होंने व्हाट्सएप चाट में जिक्र किए पेन को लेकर जांच कर रही है. फिलहाल रामगढ़ पुलिस गिरफ्तार युवक को जेल भेज रही है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में JSSC CGL पेपर से छेड़छाड़ मामला: महज 7 घंटे के अंदर डीसी को सौंपी गई रिपोर्ट - JSSC CGL paper tampering case
इसे भी पढ़ें- JSCC CGL परीक्षा में प्रश्नपत्र से छेड़छाड़ का आरोप, डीसी ने परीक्षा केंद्र प्रभारी से मांगी रिपोर्ट - JSSC CGL Exam
इसे भी पढ़ें- झारखंड के विभिन्न जिलों में कदाचार मुक्त रही जेएसएससी सीजीएल परीक्षा, प्रशासन की ओर से रहे कड़े इंतजाम - JSSC CGL Exam