झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरस्वती पूजा को लेकर राजधानी में अतिरिक्त बल तैनात, हॉस्टल-स्कूल पर रहेगी खास नजर - SARASWATI PUJA

राजधानी में सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. इलाके में महिला पुलिसकर्मी के साथ शक्ति कमांडो की भी तैनाती रहेगी.

police-alert-regarding-saraswati-puja-in-ranchi
सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस की बैठक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2025, 3:17 PM IST

रांची:राजधानी में सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. सरस्वती पूजा की सुरक्षा को लेकर जिलेभर में 400 अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. जवानों की तैनाती विसर्जन तक के लिए किया गया है. सरस्वती पूजा को लेकर सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने सभी थानेदारों को निर्देश भी जारी किया है.

सिटी एसपी ने बताया कि सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. राजधानी में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. सरस्वती पूजा पंडालों के आसपास भी सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया जा रहा है. खासकर छेड़खानी की वारदातों को रोकने के लिए शक्ति कमांडो को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है.

हॉस्टल-स्कूल पर पुलिस की खास नजर

राजधानी रांची में वैसे तो 1000 से ज्यादा जगहों पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है. लेकिन सबसे ज्यादा धूमधाम से सरस्वती पूजा रांची कॉलेज में मनाया जाता है. हजारों की संख्या में छात्र रांची कॉलेज में होने वाले सरस्वती पूजा में शामिल होते हैं. ऐसे में रांची कॉलेज में होने वाले पूजा को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं. छात्रों को संयमित तरीके से पूजा करने की हिदायत दी गई है. एहतियातन कॉलेज के आसपास भी पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

पूजा में अश्लील गानों पर रोक

राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम तो किए गए हैं साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने इलाकों में जहां सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है, वहां पूजा समितियां के लोगों को स्पष्ट निर्देश दे दें कि वह पूजा के अवसर पर अश्लील या फिर भड़काऊ गाना ना बजाए. ऐसा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

विसर्जन के दौरान विशेष सतर्कता

शहर में सुरक्षा बलों की तैनाती विसर्जन समाप्त होने तक रहेगा. सरस्वती पूजा के बाद मूर्तियों के विसर्जन को लेकर सभी पूजा समितियां को समय दे दिया गया है. तय समय के अनुसार ही पूजा समितियों को विसर्जन कार्य पूरा कर लेना है. विसर्जन के दौरान एनडीआरएफ की टीम मौजूद रहेगी. साथ ही स्थानीय गोताखोरों को भी तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सरस्वती पूजा की तैयारियों में जुटे लोग, मूर्तिकारों को अच्छी कमाई की उम्मीद

कोडरमा में सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर, प्रतिमा को अंतिम स्वरूप देने में जुटे मूर्तिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details