पोकरण.पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पोकरण शहर में भूमाफियाओं का आतंक है. विधायक ने भूमाफियाओं को चुनौती दी है कि अभी से अतिक्रमण हटा दें अन्यथा हमें इस जगह पर बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाना पड़ेगा. सरकारी संपत्ति और नदी, नाला, तालाब की आगोर आदि जगहों पर अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा हमें उसे हटाना पड़ेगा.
विधायक महंत जैसलमेर रोड पर उनके कार्यालय में आम जनता से संवाद कर रहे थे. उन्होंने जैसलमेर रोड पर चल रहे जमीन विवाद को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस जमीन की पूरी जांच करवाई जाएगी. सरकार की जमीन सरकार के पास रहेगी और किसी की खातेदारी जमीन होगी तो उसे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नदी, नाला और कैचमेंट एरिया में यदि कोई कब्ज़ा किया जाएगा तो उसे कब्जाधारी को हटाने का मौका दिया जाएगा, उसके उपरांत अभी भी यदि कोई नहीं हटाएगा तो उसका अतिक्रमण हटाया जाएगा.