मेंहजीपुर बालाजी(दौसा). आध्यात्मिक गुरु तारातरा मठ के महंत और पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी शुक्रवार को दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. सिद्धपीठ के महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने विधायक को केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया. विधायक प्रतापपुरी ने बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. इस दौरान विधायक महंत प्रतापपुरी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 25 सीटों पर भाजपा काबिज होगी.
कांग्रेस हमेशा उल्टा बोलती है :राज्य सरकार के बजट को लेकर उन्होंने कहा कि ये अच्छी परंपरा है. राज्य सरकार ने प्रदेश के 20 मंदिरों के विकास के लिए 300 करोड़ का बजट दिया है. राजस्थान की भूमि तपोभूमि है. राज्य सरकार के बजट को लेकर कांग्रेस पार्टी को करार जवाब देते हुए विधायक प्रतापपुरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठी पार्टी है. सही बोलती ही नहीं है. राजस्थान में जो सरकार ने किया है, उसपर ध्यान देना है. उन्होंने राम मंदिर को लेकर कहा कि ये हमारे लिए ऐतिहासिक समय है कि 500 वर्ष के इंतजार के बाद भगवान राम अपने घर में विराजमान हुए हैं.