शिमला:पीएम मोदी ने फरवरी 2024 में पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना को लॉन्च किया था. इस योजना से लोगों को 300 यूनिट तक बिजली मिलती है और साथ ही सरकार घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए सब्सिडी भी दे रही है. इस योजना पर केंद्र सरकार 75,021 करोड़ रुपए खर्च करेगी. आप इस योजना का लाभ उठाते हैं तो इससे आपके घर का बिजली बिल भी कम आएगा और अतिरिक्त बिजली बेच कर आप मुनाफा भी अर्जित कर सकते हैं.
इस योजना के जरिए मध्यम एवं गरीब वर्ग के परिवारों को महंगे बिजली के बिल से राहत मिलेगी. पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अभियान से 1 करोड़ घरों को रोशन करना है और उन्हें तीन सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त देना है. इससे एक करोड़ परिवारों की सालाना 15 हजार रुपये तक की बचत होगी. आप सरप्लस बिजली अपने क्षेत्र की बिजली वितरण कम्पनियों (DISCOM) को बेच कर आय अर्जित कर सकेंगे.
इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर एक राष्ट्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन एजेंसी (एनपीआईए) और राज्य स्तर पर राज्य कार्यान्वयन एजेंसियों (एसआईए) की ओर से कार्यान्वित किया जाएगा. इसका मकसद बिजली की खपत को पूरा करना है. इस योजना के जरिए घर पर सोलर पैनल लगवाकर सरकार को भी बिजली बेच सकते हैं.
सरकार देती है 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी
3 किलोवाट का संयत्र 300 से अधिक यूनिट तक बिजली उत्पन्न कर सकता है. 2 से 3 किलोवाट का प्लांट 150 से 300 यूनिट और 1 किलोवाट का सयंत्र 150 किलोवाट तक बिजली पैदा कर सकता है. इस योजना के लिए सरकार 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान करती है. सरकार 2 किलोवाट तक 30 हजार रुपये प्रति किलोवाट, 3 किलोवाट तक 48 हजार रुपये प्रति किलोवाट और 3 किलोवाट से ज्यादा पर 78000 तक की सब्सिडी देती है. सब्सिडी सीधे आपके बैंक खाते में आती है. सोलर पैनल खरीदने के लिए लोन भी उपलब्ध करवाया जाएघा. इसके लिए बैंकों की मदद से सहायता और मार्गदर्शन भी दिया जाएगा.
मंडी में पंजाब नेशनल बैंक मंडी सर्कल की ओर से आयोजित किए दो दिवसीय होम लोन एंड पीएम सूर्य घर एक्सपो में पीएनबी के प्रमुख जिला प्रबंधक अमित कुमार और मुख्य प्रबंधक कौशल शर्मा ने बताया था कि,'योजना के तहत 3 किलोवाट तक का प्लांट लगाने के लिए 2 लाख रुपए का लोन और 10 किलोवाट के प्लांट के लिए 6 लाख रुपए तक लोन की सुविधा दी जा रही है. खास बात ये है कि इसमें इनकम का कोई क्राइटेरिया नहीं रखा गया है.'
केंद्र सरकार ने दिए हैं दो पेमेंट ऑप्शन
केंद्र सरकार की न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री ने इस स्कीम में हितधारकों को पेमेंट के दो ऑप्शन दिए हैं. पहले ऑप्शन RESCO मॉडल के मुताबिक सोलर प्लांट लगाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. थर्ड पार्टी आपके घर में सोलर प्लांट लगाएगी, लेकिन प्लांट के तैयार होने के बाद जितनी बिजली आप इससे इस्तेमाल करेंगे उतना बिल आपको देना होगा. ULA ऑप्शन में डिस्कॉम या राज्य सरकार से नामित संस्थाएं आपके घर पर सोलर पैनल लगाएंगी.
ऐसे करें आवेदन