रांची:झारखंडवासियों को रेलवे की ओर से एक और तोहफा मिलमे जा रहा है. रांची से वारणसी के बीच 12 मार्च को तीसरी वंदे भारत ट्रेन शुरू की जा रही है. रेलवे अधिकारी निशांत कुमार ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 12 मार्च को रांची से वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे.
फिलहाल, रांची से दो वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन पहले से ही हो रहा है. जिसमें एक वंदे भारत ट्रेन का परिचालन रांची से पटना के लिए किया जा रहा है, जबकि दूसरी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन रांची से हावड़ा के लिए किया जा रहा है. इसके अलावा अब वाराणसी के लिए एक नई अतिरिक्त वंदे भारत की शुरुआत की जा रही है.
4 घंटे समय की होगी बचत
वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत को लेकर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सुबह 5:30 बजे वाराणसी से रांची पहुंचेगी और फिर दोपहर 1:30 बजे रांची से वाराणसी के लिए रवाना होगी. रांची से वाराणसी तक वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद यात्रियों का करीब 4 घंटे का समय बचेगा. सामान्य ट्रेनों से यात्रियों को वाराणसी पहुंचने में 11 से 12 घंटे लगते हैं, लेकिन वंदे भारत ट्रेन के आने से अब लोगों को वाराणसी पहुंचने में सिर्फ 7 से 8 घंटे लगेंगे. रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन रांची, लोहरदगा, टोरी, गढ़वा और डीडीयू स्टेशन होते हुए वाराणसी पहुंचेगी.