झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: खुली गाड़ी में सवा तीन किलोमीटर रांची की सड़क पर पीएम मोदी करेंगे रोड शो, जानिए क्या है तैयारी - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

पीएम मोदी का झारखंड दौरा फिर होने वाला है. पीएम मोदी रांची में रोड शो करेंगे. इसके पूर्व पीएम दो चुनावी सभा में भाग लेंगे.

PM Modi Roadshow
रांची में पीएम मोदी के रोड शो के संबंध में जानकारी देते केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2024, 9:26 PM IST

रांची:झारखंड में कमल खिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा लगातार हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 10 नवंबर को झारखंड आने वाले हैं. उनका कार्यक्रम तय हो चुका है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने यह जानकारी दी.

सांसद संजय सेठ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को चंदनकियारी और गुमला में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद रांची में रोड शो करेंगे. रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शाम 4 बजे निर्धारित किया गया है.

जानकारी देते केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पिस्का मोड़ ओटीसी ग्राउंड से शुरू होगा रोड शो

पीएम मोदी का रोड शो पिस्का मोड़ ओटीसी ग्राउंड के समीप से शुरू होगा और रातू रोड होते हुए न्यू मार्केट तक जाएगा. करीब सवा तीन किलोमीटर की दूरी पीएम मोदी खुली गाड़ी में तय करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी जनता से हटिया, रांची, खिजरी और कांके विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मत देने की अपील करेंगे. रोड शो में पीएम मोदी के साथ इन विधानसभा के सभी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया कि कहा कि 10 नवंबर को रांची में प्रधानमंत्री का रोड शो ऐतिहासिक होगा. इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं और लाखों लोग इस दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सड़क किनारे अपने घरों पर खड़े रहेंगे.

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तैयारी शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय होने के बाद रांची में तैयारी शुरू हो गई है. एक ओर जहां सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कट आउट लगाए जा रहे हैं. रोड शो के दौरान पीएम का स्वागत जहां पारंपरिक नृत्य-संगीत और पुष्प वर्षा के साथ होगा. इतना ही नहीं पीएम के स्वागत में 501 ब्राम्हण शंखनाद करेंगे. वहीं संजय सेठ ने लोगों ने अपील की है कि मोबाइल टॉर्च जलाकर भी पीएम का अभिवादन करें.

इधर, पीएम के रोड शो में होनेवाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन के द्वारा पार्किंग की तैयारी शुरू कर दी गई है. पिस्का मोड़ से पहले गाड़ियों की पार्किंग के लिए आईटीआई बस स्टैंड के समीप और पंडरा थाना के बगल में स्थित एक स्कूल कैंपस को चिन्हित किया गया है.

इसी तरह रातू रोड न्यू मार्केट से पहले गाड़ियों के लिए पार्किंग की तैयारी की गई है. करीब सवा तीन किलोमीटर की दूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवा घंटे खुली गाड़ी में तय करेंगे. रातू रोड न्यू मार्केट के समीप पीएम का रोड शो समाप्त होने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किशोरगंज सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक और बिरसा चौक होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक की होगी चुनावी सभा, जानिए कब करेंगे प्रचार

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में पीएम मोदी के भाषण पर क्या बोली पब्लिक! जानें, इस रिपोर्ट से

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में पीएम मोदी का नारा, रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में अबकी बार एनडीए सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details