रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत घरों के निर्माण के लिए पहली किस्त जारी की. पीएम मोदी रायपुर के इनडोर स्टेडियम में आयोजित 'मोर आवास मोर अधिकार' कार्यक्रम में भुवनेश्वर से वर्चुअली शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के 5.11 लाख लाभार्थियों के खाते में सीधे 2,044 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की.
"गरीब और कमजोर वर्गों के जीवन में समृद्धि लाना लक्ष्य": एक अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने राज्य में पीएमएवाई-जी के तहत 5.11 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 2,044 करोड़ रुपये की पहली किस्त हस्तांतरित की है, ताकि वे अपना घर बना सकें. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि, "समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के जीवन में समृद्धि लाना हमारी सरकार का लक्ष्य है. पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में जबरदस्त सफलता हासिल की है."
"बेघर परिवारों के लिए घर का सपना पूरा हो रहा" : 'मोर आवास मोर अधिकार' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहे. अपने संबोधन में सीएम साय ने कहा कि, "आज छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए दोहरी खुशी का दिन है. क्योंकि आज पीएम का जन्मदिन है और लाखों लोगों के लिए घर का सपना साकार होने जा रहा है. हम पीएम का दिल से आभार व्यक्त करते हैं. हमने समारोह में लाभार्थियों के पैर धोकर उनका स्वागत किया है."
"रोटी, कपड़ा और मकान' आम आदमी की सबसे बुनियादी जरूरतें हैं. लेकिन आजादी के कई दशकों बाद भी देश के करोड़ों नागरिकों के पास अपना घर नहीं है. प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए बेघर परिवारों के लिए घर का सपना पूरा हो रहा है." -विष्णुदेवसाय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
"मोदी आधुनिक भारत के विश्वकर्मा" : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, "हिंदू पौराणिक कथाओं में विश्वकर्मा सृजन, वास्तुकला और शिल्प के देवता हैं. मोदी आधुनिक भारत के 'विश्वकर्मा' हैं. आज उनका जन्मदिन है. जिस दिन विश्वकर्मा जी का जन्म हुआ, उसी दिन मोदी का भी जन्म हुआ. मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, ताकि वे 140 करोड़ भारतीयों की सेवा करते रहें."
"प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन को लागू करने के लिए हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. इसके क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी." -विष्णुदेवसाय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़