रोहतक: लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में 25 मई को मतदान होना है. लिहाजा पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम केंद्रीय नेता हरियाणा के चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर चुके हैं. हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में तीन रैलियां करेंगे. जिनका अभी तक तारीख और स्थान तय नहीं हुआ है.
हरियाणा में पीएम मोदी की तीन रैली प्रस्तावित: पूर्व सीएम ने रोहतक में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही पीएम मोदी की रैलियों का स्थान और समय तय किया जाएगा. मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी ने बूथ संपर्क अभियान शुरू कर दिया है. जिसके तहत प्रदेश भर में करीब पौने 2 करोड़ मतदाताओं से संपर्क किया जाएगा.
'सरकार पर कोई खतरा नहीं': तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी से समर्थन वापस लिया है. क्या सरकार अल्पमत में है. इस सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि सरकार पर कोई खतरा नहीं है. जननायक जनता पार्टी के कुछ विधायकों ने भी सरकार को समर्थन का मन बनाया है. कांग्रेस के भी कुछ विधायक उनकी पार्टी के विचार से अलग विचार रखते हैं. कांग्रेस की ओर से भी ऑफिस इंचार्ज ने राज्यपाल को पत्र लिखा है. जिसका कोई महत्व नहीं है. फिर भी राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष इस बारे में निर्णय करेंगे. हरियाणा सरकार हर परिस्थिति के लिए तैयार है. निश्चित समय पर ही हरियाणा विधानसभा के चुनाव होंगे.