हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

VVIP आगमन को लेकर अभेद किले में तब्दील हुआ रैली स्थल, चप्पे-चप्पे पर कडी सुरक्षा, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी - Kurukshetra Traffic advisory issued - KURUKSHETRA TRAFFIC ADVISORY ISSUED

Kurukshetra Traffic Advisory Issued: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लकेर पीएम मोदी 14 सितंबर को हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं. वे कुरुक्षेत्र से चुनावी शंखनाद करेंगे. बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे और जनता से वोटिंग अपील करेंगे. इस रैली में भारी भीड़ पहुंचने की भी संभावना जताई जा रही है. ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं साथ ही ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.

Kurukshetra Traffic Advisory Issued
Kurukshetra Traffic Advisory Issued (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 13, 2024, 8:16 AM IST

कुरुक्षेत्र:हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते भारतीय जनता पार्टी के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को थीम पार्क कुरुक्षेत्र में रैली करने के लिए पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री सहित काफी संख्या में VVIP के आगमन को लेकर जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. रैली स्थल से लेकर दो किलोमीटर दूर तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रैली स्थल का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया जा रहा है. रैली आयोजकों द्वारा भी रैली स्थल का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया. दिनभर रैली की तैयारियों को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:थीम पार्क कुरुक्षेत्र में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली को लेकर पुलिस द्वारा अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबन्ध किये गए हैं. रैली स्थल पर बहुस्तरीय सुरक्षा चक्र तैयार किया गया है. जिसमें रैली स्थल के अंदर और बाहर दोनों जगह बहु स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. रैली स्थल के दो किलोमीटर दूर तक एरिया में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. थीम पार्क में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने रैली स्थल का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे थीम पार्क: एडीजीपीसमेत अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों ने रैली स्थल का दौरा किया. रैली की सुरक्षा को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधों सहित अन्य प्रबंधों का जायजा लिया. इस अवसर पर अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी व रैली स्थल सुरक्षा प्रबंधों से लेकर यातायात बारे आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. रैली स्थल के पास आने वाले सभी एंट्री प्वाइंट सील होंगे. शनिवार को रैली स्थल के अंदर और बाहर भी पुलिस की ओर से कड़ा सुरक्षा घेरा बनाया गया है. हर एंट्री प्वाइंट पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. रैली स्थल के अंदर भी बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा. जिसमें पुलिस का सिक्योरिटी विंग के जवान, एसपीजी व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे.

इन रूटों पर रहेगा यातायात पर प्रतिबंध:पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि 14 सितम्बर को यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में आने वाले सभी मार्गों पर नाके लगाए गए हैं, जो यातायात व्यवस्था को संभालेंगे. 14 सितम्बर को थर्ड गेट से पुराना बस अड्डे तक VVIP आगमन के चलते आमजन के लिए मार्ग बंद किया है. VVIP आगमन को लेकर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है. सुरक्षा के साथ-साथ यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए जिला पुलिस द्वारा आदेश जारी किए गए है.

वहीं, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व ब्रह्मसरोवर के पश्चिमी एरिया में कुछ समय के लिए आमजन के लिए यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. दिनांक 14 सितंबर 2024 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के थर्ड गेट, इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम, स्पोर्ट ग्राउंड, ब्रह्मसरोवर के दक्षिण एरिया में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को छोड़कर आमजन के लिए आवागमन कुछ समय के लिए प्रतिबंध रहेगा. पिहोवा से आने वाले हैवी वाहनों जो यमुनानगर करनाल वा दिल्ली वा अम्बाला जाने के लिए पेहवा नरकातारी से ढांड रोड मिर्जापुर टी-प्वाइंट दयालपुर किरमिच रोड, चनारथल किरमिच रोड बीआर चौक से होते हुए यमुनानगर करनाल वा दिल्ली वा अम्बाला जा सकते है.

यमुनानगर करनाल और दिल्ली व अंबाला से पेहवा कैथल जाने वाले व्हीकल 100 फुटा रोड से होते हुए ब्रह्मा चौक, उद्यम सिंह चौंक, बी आर चौक चनारथल किरमिच रोड दयालपुर के रास्ते मिर्जापुर होते हुए कैथल पेहवा जा सकते है. स्मारक के पीछे सरकारी टोयले के पास जो रास्ता सैन भगत चौंक की तरफ जाता है. वह रास्ता VVIP आगमन के चलते के आमजन के लिए बंद किया गया है. इस मार्ग पर भी वीवीआईपी आगमन से लेकर प्रस्थान करने तक यातायात बंद रहेगा. इस बारे में सभी थाना प्रभारी व संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किए गए है. आम जनता के लिए पार्किंग स्थल 18 मंजिला मंदिर के पास तिरुपति बालाजी मंदिर के पीछे पार्किंग स्थल बनाया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है की वह अपनी गाड़ी को वी आई पी की सुरक्षा को धयान मे रखते हुए वह अपनी गाड़ी को पार्किंग में खड़ा करे. सड़क के किनारे ना अपनी गाड़ी को खड़ा ना करे. बिना किसी इमरजेंसी के घर से बाहर ना निकले, वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें. रैली में आने वालों से भी अपील है कि अपने वाहनों को सड़को पर ना खड़ा करें. प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें. नाकों या पार्किंग पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करके प्रशासन का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें:जीटी रोड बेल्ट साधने में जुटी बीजेपी! जानें कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी की रैली के क्या हैं मायने - PM Modi rally in Kurukshetra

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के दौरे को लेकर कुरुक्षेत्र में पुलिस अलर्ट, राज्यमंत्री और एसपी ने लिया थीम पार्क का जायजा, रूट होंगे डायवर्ट - PM Modi Kurukshetra visit

ये भी पढ़ें:हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा विधानसभा की भंग, राज भवन से जारी हुआ नोटिफिकेशन - HARYANA ASSEMBLY DISSOLVED

ABOUT THE AUTHOR

...view details