नई दिल्ली /चंडीगढ़ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के पॉपुलर नेता हैं. इसमें कोई शक नहीं है. अब पीएम मोदी के नाम पर एक नया रिकॉर्ड बना है. पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अब उन्होंने (X) पर नया रिकॉर्ड बना डाला है. पीएम मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अब 100 मिलियन यानी 10 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म(X) पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं. एक अनुमान के मुताबिक पिछले 3 साल में पीएम मोदी से करीब 30 मिलियन X यूजर्स जुड़े हैं.
बाकी नेताओं से काफी आगे मोदी :अगर सिर्फ देश की बात करें तो विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत बाकी नेता X पर फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी से काफी ज्यादा पीछे नज़र आते हैं. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के X पर करीब 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि अखिलेश यादव के 19.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अगर विदेश के नेताओं को बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 38.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके साथ ही बाकी वैश्विक नेताओं की तुलना में पीएम मोदी X पर काफी ज्यादा पॉपुलर हैं.
हरियाणा सीएम ने दी बधाई :X पर पीएम मोदी के नए रिकॉर्ड पर हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने उन्हें बधाई दी है. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि वे नए रिकॉर्ड के लिए पीएम मोदी को बधाई देते हैं.