हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिवाली पर पीएम ने फरीदाबाद और भिवानी को दी बड़ी सौगात, होगी और बेहतर स्वास्थ्य सेवा - PM MODI GIFT ON DIWALI

दिवाली पर पीएम ने फरीदाबाद और भिवानी को बड़ी सौगात दी है. फरीदाबाद को 500 बेड के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का लाभ मिला है.

pm Modi gift on diwali
दिवाली पर पीएम की सौगात (pm Modi gift on diwali)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 30, 2024, 12:47 PM IST

भिवानी/फरीदाबाद:दिवाली से पहले देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश के हेल्थ सेक्टर में 12850 करोड़ रुपए के परियोजनाओं की सौगात दी है. खासकर देश के 70+ बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड का तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाली स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत का विस्तार, उन्नत एम्स और ईएसआईसी सुविधाएं, मध्य प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज, ड्रोन आधारित स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य परियोजनाएं शामिल है.

70+ बुजुर्गों को मिला लाभ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के बुजुर्गों को दीपावली पर पांच लाख रुपये तक के आयुष्मान का तोहफा दिया है. भिवानी जिला में एक लाख से अधिक बुजुर्गों के इस योजना का लाभ मिला है. ऐसे में अब जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनने शुरू होंगे.

हेल्थ के कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ:भिवानी के नागरिक अस्पताल में विधायक घनश्याम सराफ और सीएमओ डॉ रघुबीर शांडिल्य ने पीएम के वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को तनाव मुक्त जीवन जीने की शपथ भी दिलाई गई. वर्चुअल कार्यक्रम के बाद विधायक घनश्याम सराफ ने कहा, "दीपावली पर पीएम मोदी ने 70 साल के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड का और हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने हर प्रदेश वासी को फ्री डायलिसिस का नायब तोहफा दिया है. इसका लाभ प्रदेशवासियों को मिलेगा."

फरीदाबाद और भिवानी को बड़ी सौगात (ETV Bharat)

जिले के लाखों बुजुर्गों को मिलेगा लाभ: वहीं, भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रघुबीर शांडिल्य ने कहा, "भिवानी में 13 लाख के करीब जनसंख्या है, जिसमें 8-9 फीसदी 70 या इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग हैं. इस हिसाब से एक लाख के करीब बुजुर्गो को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख रुपए के आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा. इसको लेकर आय की कोई सीमा या शर्त नहीं है. ये कार्ड बनने शुरू हो गए हैं. सीएचसी सेंटर पर, आसा वर्कर से या खुद ऑनलाइन आवेदन कर इस कार्ड को बनवाया जा सकता है."

फरीदाबाद को 500 बेड की सौगात: वहीं, फरीदाबाद के ईएसआई हॉस्पिटल में भी वर्चुअल कार्यक्रम को रखा गया. इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री गौरव गौतम समेत कई विधायक और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े डॉक्टर शामिल हुए. इस दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा, "फरीदाबाद को 500 बेड और बल्लभगढ़ को 15 बेड का मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का लाभ मिला है. इसके लिए जनता की ओर से मैं पीएम को धन्यवाद करता हूं. प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव खत्म होते ही जो तीन संकल्प लिए थे, उसे पूरा किया. चाहे वह बिना पर्ची खर्ची के नौकरी हो या फिर डायलिसिस फ्री करने का काम हो. इसके अलावा पिछड़े समाज के लिए जो योजनाएं हैं, उसके क्रियान्वयन का काम तेजी से करने का काम हरियाणा सरकार कर रही है.

ऐसे में देशवासियों को दिवाली से पहले पीएम मोदी ने 12850 करोड़ रुपए के हेल्थ परियोजनाओं की सौगात दी है. इसमें 70+ बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया है. ये कार्ड बनने शुरू भी हो गए हैं. वहीं, फरीदाबाद को 500 बेड और बल्लभगढ़ को 15 बेड का मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का लाभ मिला है.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे जॉइनिंग लेटर, हरियाणा सरकार की तारीफ, जानें क्या कहा

ये भी पढ़ें:PM मोदी ने सीनियर सिटीजन के लिए हेल्थ कवरेज स्कीम लॉन्च की, जानिए कौन हैं इसके पात्र और कैसे करें आवेदन?

ABOUT THE AUTHOR

...view details