उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में KDA की 19 योजनाओं के 590 प्लॉटों नीलामी; जानिए- लोकेशन, कीमत और कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन - plot for sale - PLOT FOR SALE

कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) की ओर से 590 प्लॉटों की नीलामी 21 अगस्त से शुरू हो गई है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

plot for sale kanpur development authority kda starts 590 plots e auction 21st September last date property news in hindi
कानपुर के लोगों का अब पूरा होगा घर का सपना. (photo credit: etv bharat gfx)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 8:53 AM IST

Updated : Aug 22, 2024, 6:19 PM IST

कानपुर: अगर आप शहर में आशियाना बनाने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आपका यह सपना सच होने के वक्त आ गया है. इसके लिए कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) मौका दे रहा है. आखिर वह कैसे चलिए आगे बताते हैं.

केडीए ने 590 प्लॉटों की बिक्री शुरू की. (photo credit: etv bharat gfx)

दरअसल, कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से 590 प्लॉटों की ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आप घर मोबाइल के जरिए इन प्लॉटों के लिए बोली लगा सकते हैं. आप जानना चाहते होंगे कि आखिर यह प्लॉट कानपुर की किस लोकेशन में उपलब्ध हैं तो चलिए बताते हैं.

केडीए की ओर से शताब्दीनगर, सुजातगंज, दबौली, सकरापुर, स्वर्ण जयंती विहार, हाईवे सिटी विस्तार योजना में ये प्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं. इनका बेस प्राइज 18400 से 36900 रुपये प्रति वर्गमीटर है. बता दें कि केडीए की ओऱ से कुल 19 योजना के तहत ये प्लॉट बेचे जा रहे हैं. इनमें कुछ प्लॉट आवासीय और कुछ कॉमर्शियल हैं. ऑनलाइन बोली के तहत जो भी इन प्लॉटों के लिए ज्यादा बोली लगाएगा उसे ये प्लॉट आवंटित कर दिए जाएंगे.

प्लॉटों के लिए बोली शुरू
बताया गया कि प्लॉटों के लिए बोली 21 अगस्त से शुरू हो रही है. प्लॉटों के लिए बोली लगाने की यह प्रक्रिया 19 सिंतबर की शाम पांच बजे तक चलेगी. इसके बाद प्लॉट आवंटित कर दिए जाएंगे. केडीए के नियमों के मुताबिक जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा प्लॉट उसे ही आवंटित कर दिया जाएगा.

इन क्षेत्रों में मिलेंगे प्लॉट
जवाहरपुरम, शताब्दी नगर, सुजातगंज, दबौली, स्वर्ण जयन्ती बिहार, सकरापुर, हाईवेसिटी विस्तार, स्वर्ण जयंती विहार, कैटिल कालोनी, किदवई नगर वाई-1, महावीर नगर विस्तार योजना , महावीर नगर विस्तार योजना, शताब्दी नगर योजना, मंदाकिनी एन्क्लेव, न्यू ट्रांसपोर्टनगर, महावीरनगर, शताब्दी नगर, भागीरथी जान्हवी आदि.

केडीए की आधिकारिक साइट पर जाएं
प्लॉटो की बोली लगाने के लिए आपको केडीए की आधिकारिक साइट https/kdaindia.co.in पर जाना होगा. इसके बाद आप इस ऑनलाइन बोली में भाग ले सकेंगे.

केडीए सचिव बोले, नियमानुसार होगा आवंटन
केडीए सचिव अभय पांडेय ने बताया कि आमजन के लिए हम 590 प्लॉट लेकर आए हैं. लोग घर बैठे ऑनलाइन आवेदन और बोली लगा सकते हैं. नियमों के अनुसार प्लॉटों का आवंटन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर ट्रांसफर; 14 IAS अफसरों को नई तैनाती, सपा नेता आजम खान पर एक्शन लेने वाले आंजनेय सिंह को योगी सरकार ने दिया सेवा विस्तार

ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती: 23 अगस्त की परीक्षा के लिए एडिमट कार्ड जारी हुए, जल्दी से इस लिंक से करें डाउनलोड

Last Updated : Aug 22, 2024, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details