कानपुर: अगर आप शहर में आशियाना बनाने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आपका यह सपना सच होने के वक्त आ गया है. इसके लिए कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) मौका दे रहा है. आखिर वह कैसे चलिए आगे बताते हैं.
दरअसल, कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से 590 प्लॉटों की ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आप घर मोबाइल के जरिए इन प्लॉटों के लिए बोली लगा सकते हैं. आप जानना चाहते होंगे कि आखिर यह प्लॉट कानपुर की किस लोकेशन में उपलब्ध हैं तो चलिए बताते हैं.
केडीए की ओर से शताब्दीनगर, सुजातगंज, दबौली, सकरापुर, स्वर्ण जयंती विहार, हाईवे सिटी विस्तार योजना में ये प्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं. इनका बेस प्राइज 18400 से 36900 रुपये प्रति वर्गमीटर है. बता दें कि केडीए की ओऱ से कुल 19 योजना के तहत ये प्लॉट बेचे जा रहे हैं. इनमें कुछ प्लॉट आवासीय और कुछ कॉमर्शियल हैं. ऑनलाइन बोली के तहत जो भी इन प्लॉटों के लिए ज्यादा बोली लगाएगा उसे ये प्लॉट आवंटित कर दिए जाएंगे.
प्लॉटों के लिए बोली शुरू
बताया गया कि प्लॉटों के लिए बोली 21 अगस्त से शुरू हो रही है. प्लॉटों के लिए बोली लगाने की यह प्रक्रिया 19 सिंतबर की शाम पांच बजे तक चलेगी. इसके बाद प्लॉट आवंटित कर दिए जाएंगे. केडीए के नियमों के मुताबिक जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा प्लॉट उसे ही आवंटित कर दिया जाएगा.