झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में पीएलएफआई उग्रवादियों का उत्पात, रोलर व डोजर में लगाई आग, पांच करोड़ रुपए लेवी की मांग - Bokaro PLFI Naxalites

बोकारो में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे डोजर और रोलर को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी से पांच लाख रुपए की लेवी मांगी है.

Bokaro PLFI Naxalites
आग लगने के बाद वाहन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2024, 11:06 AM IST

बोकारो: जिले में पीएलएफआई ने लेवी के लिए जैनामोड़ा से गोला तक सड़क निर्माण करा रही एनजी प्रोजेक्ट कंपनी के डोजर और रोलर को आग के हवाले कर दिया. घटना बोकारो के जरीडीह थाना क्षेत्र के कोचागोड़ा के पास की है. आगजनी के बाद पीएलएफआई के केंद्रीय संगठन ने यादव जी के नाम से मौके पर कई पोस्टर भी छोड़े हैं.

कर्मियों ने की सुरक्षा की मांग (ईटीवी भारत)

पोस्टर में पीएलएफआई ने 5 करोड़ रुपये नहीं देने पर काम करने पर रोक लगाने की बात कही है. रकम दिए बिना काम करने पर जान-माल समेत अन्य सामानों की क्षति की भी बात कही जा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिया, वहीं देर रात फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई.

जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को भी पीएलएफआई ने पोस्टर लगाकर 5 करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद कंपनी के मजदूरों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, क्योंकि थाने से महज डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

कर्मी अर्जुन सिंह ने बताया कि घटना के कारण मजदूर यहां नहीं रहना चाहते हैं. उधर एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. कंपनी के मजदूरों को डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details