नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट में एक विशाल पौधारोपण अभियान का आयोजन किया. इस अभियान में 16 निजी स्कूलों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया. राष्ट्रीय राजधानी में पौधारोपण अभियान के तहत उन्होंने एक पौधा लगाया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, "ग्रेटर कैलाश के आसपास के स्कूलों के छात्र यहां आए हैं और वे सभी पेड़ लगा रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि यह अनुभव उनके जीवन भर उनके साथ रहेगा और वे पेड़ों के महत्व को समझेंगे. खासकर दिल्ली में जहां तापमान अब 52 डिग्री तक पहुंच गया है. अगर आपको दिल्ली के मौसम की रक्षा करनी है, अगर आपको पर्यावरण की रक्षा करनी है, तो एक ही रास्ता है. हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए, जितनी हो सके हरियाली फैलानी चाहिए.
यह भी पढ़ें-10 वर्ष से भी अधिक समय से पर्यावरण संरक्षण में जुटे हैं धीरज यादव, लोगों को भी करते हैं प्रेरित