रायपुर: राजधानी रायपुर के खमारडीह में 12 जुलाई को अनुपम नगर में डिलीवरी बॉय सलमान खान पार्सल छोड़ने के लिए घर गया हुआ था. तभी उसके ऊपर एक के बाद एक दो पिटबुल डॉग्स ने अटैक कर दिया. पिटबुल डॉग के अटैक करते ही डिलीवरी बॉय बचाव बचाव करते हुए गेट के बाहर निकलकर कार के ऊपर चढ़ गया. इसके बाद पिटबुल डॉग के दोबारा अटैक करने के बाद डिलीवरी बॉय सलमान खान ने अपने आप को बचाया. इस घटना के बाद डिलीवरी बॉय का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया.
डिलीवरी बॉय पर पिटबुल डॉग्स ने किया था अटैक: खमारडीह थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया 12 जुलाई को डिलीवरी बॉय सलमान खान के ऊपर दो पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया था. डिलीवरी बॉय सलमान खान अक्षय राव के घर पार्सल की डिलीवरी करने पहुंचा था. तभी अचानक 2 पिटबुल डॉग ने उस पर हमला किया. इस मामले में डिलीवरी बॉय घायल हुआ था. जिसके बाद डिलीवरी बॉय की रिपोर्ट पर थाने में धारा 291 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई.