कांग्रेस बीजेपी के बीच कबूतर पॉलिटिक्स, कांग्रेस बोली ज्ञानी नेता पता करें कबूतर ची ची नहीं करता - chhattisgarh Congress Counterattack - CHHATTISGARH CONGRESS COUNTERATTACK
chhattisgarh Congress Counterattack नक्सली एनकाउंटर मामले में अजय चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि बीजेपी के शासन में जो एनकाउंटर हो रहे हैं उस पर कांग्रेस नहीं बल्कि ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं.रही बात कबूतर की तो चंद्राकर जी बड़े ज्ञानी हैं.उन्हें ये नहीं पता कि कबूतर गुटर गू करता है ची ची ची ची नहीं.Pigeon politics in chhattisgarh
कांग्रेस बीजेपी के बीच कबूतर पॉलिटिक्स (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर : बीजेपी विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेसी नेताओं को कबूतर की तरह की ची ची ची करने वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अजय चंद्राकर बड़े ज्ञानी और बुद्धिमान नेता हैं. उन्हें बता देना चाहते हैं कि कबूतर गुटर गू करता है ना ची ची ची ची.
कांग्रेस बोली ज्ञानी नेता पता करें कबूतर ची ची नहीं करता (ETV Bharat Chhattisgarh)
बीजेपी के आरोपों पर पलटवार :वहीं नक्सल मामले को लेकर अजय चंद्राकर के आरोपों पर पलटवार करते हुए सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नक्सल के मामले में बीजेपी का बयान गैरजिम्मेदाराना . कांग्रेस पार्टी ने आज तक अपनी तरफ से कभी भी किसी भी एनकाउंटर को फर्जी नहीं कहा है . जब गांव वाले कभी कोई सवाल खड़ा करते हैं ,उसके तथ्य सामने आते हैं, तब कांग्रेस पार्टी इस मामले में जांच करती है और आवाज उठाती है.
निर्दोषों की हत्या करने का आरोप :सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि गूंगे गांव वाले व्यक्ति को मार देते हैं ,उसे नक्सली बताते हैं .गांव वाले कहते हैं नक्सली नहीं थे, ऐसे व्यक्ति को मार दिया जाता है. जिनके आधार कार्ड, जॉब कार्ड, मनरेगा कार्ड हैं. उसे उठा कर ले जाकर मार देते हैं. क्या हम उसके लिए आवाज भी नहीं उठाएं. आप इतनी हत्याएं करेंगे टारगेट पूरा करने के लिए जबरिया गांव वालों को परेशान करेंगे.
बेकसूर गांव वालों को बनाया जा रहा बंधक:सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हम चाहते हैं नक्सलवाद की समाप्ति हो. कांग्रेस पार्टी इसके लिए उनके हर कदम पर साथ है, लेकिन आम आदमी के अधिकार का हनन बर्दाश्त नहीं करेगे. आज भी बस्तर के एक थाना क्षेत्र में 90 लोगों को पकड़ कर ले जाया गया है, 70 को छोड़ दिया , 20 लोग आज भी उनके बंधक बना कर रखे हैं. पूरे गांव की महिलाएं रो रहीं हैं, कोई सुनने वाला नहीं है. कांग्रेस पार्टी क्या उनकी आवाज भी नहीं उठाए.
आपको बता दें कि अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाया था कि जब भी एनकाउंटर में नक्सली मारे जाते हैं तो उसी क्षेत्र के कुछ कांग्रेस नेता कबूतर की तरह ची ची ची ची करते हैं.