धौलपुर.सैंपऊ थाना क्षेत्र में एनएच-123 पर रजौरा खुर्द गांव के पास देर रात 10:45 बजे बारातियों से भरी पिकअप पलट गई. हादसे में 30 लोग बुरी तरह घायल हो गए, वहीं 1 घायल की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. घायलों का सैपऊ सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों के अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सा कर्मियों में भगदड़ मच गई. आनन फानन में चिकित्सा कर्मियों के द्वारा घायलों का उपचार शुरू किया गया. सूचना मिलते ही घायलों के परिजन और परिचित अस्पताल पहुंचे. घायलों की हालत देखते ही उनमें कोहराम मच गया.
सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलजा के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ घायलों को उनके परिजन निजी वाहन से आगरा इलाज के के ले गए हैं. हादसे में बाइक पर बैठे तीन लोग भी पिकअप की चपेट में आने से घायल हुए हैं. अस्पताल प्रभारी डॉक्टर दिनेश नरुका ने बताया कि सभी घायलों को गंभीर चोटें आई है, एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई. मृतक का नाम चंद्रसेन पुत्र हरि सिंह निवासी बरिगमा खुर्द बताया गया है.