राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिकअप चालक-परिचालक के साथ मारपीट कर लाखों रुपये की लूट, फायरिंग कर भागे बदमाश - CRIME IN ALWAR

देहरादून से आ रहे पिकअप चालक व परिचालक के साथ मारपीट कर लाखों की लूट. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की घटना. सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस.

Delhi Mumbai Expressway
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ी घटना (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2025, 10:10 PM IST

अलवर:दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. लगातार आपराधिक घटनाएं होने से यहां से निकलने वाले मुसाफिर अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. सोमवार देर रात में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर फायरिंग व लूटपाट का मामला सामने आया, जहां देहरादून से सवाई माधोपुर जा रहे एक पिकअप चालक के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर लाखों रुपये लूट लिए और फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित की ओर से मंगलवार को रैणी थाने में मामला दर्ज कराया गया.

पीड़ित पिकअप चालक अजीत शर्मा ने बताया कि वह अपने साथी मोहित प्रजापत के साथ सोमवार रात को देहरादून में पिकअप से अमरूद खाली कर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते सवाई माधोपुर जा रहे थे. इस दौरान वह रात में पिनान टोल प्लाजा से करीब 3 किलोमीटर आगे रैणी थाना अंतर्गत चेनल नं.132.6 पर बाथरूम के लिए रुका. अजीत ने बताया कि जब वह पिकअप में वापस बैठने लगा, इस दौरान 4-5 अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी.

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Alwar)

उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाश उनके पास से 2 लाख 78 हजार रुपये, हाथ में पहने हुए चांदी के कड़े, घड़ी व मोबाइल लेकर फायरिंग कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को अवगत कराया गया और रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया.

पढ़ें :मालिक ने नौकरी से निकाला तो मालकिन पर हमला कर लूटे 25 लाख, मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार - JAIPUR CRIME

रैणी थाना अधिकारी रामजीलाल मीणा ने बताया कि पीड़ित चालक की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज चेक करवाई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details