दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खुशखबरी: दिल्ली के स्कूलों में शिक्षकों के 200 पदों पर भर्ती जल्द, लाखों में वेतन, जानें पूरा डिटेल्स

TEACHERS Recruitment: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में PGT शिक्षकों के 200 पदों के सृजन को मंजूरी दी.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

एलजी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पीजीटी शिक्षकों के 200 पदों के सृजन को दी मंजूरी
एलजी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पीजीटी शिक्षकों के 200 पदों के सृजन को दी मंजूरी (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) के 200 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दी. एलजी कार्यालय से यह जानकारी दी गई है. इस मंजूरी से सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं-12वीं में नामांकित 9500 से अधिक विकलांग बच्चों को लाभ मिलेगा.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल टीचर रखे जाने का प्रावधान है, लेकिन काफी समय से यह टीचर एडहॉक बेसिस पर कार्य कर रहे थे. अब इन पदों को नियमित रूप से सृजित किया गया, जिससे कि अब इन पदों पर स्थाई तौर पर विशेष शिक्षक नियुक्त हो सकेंगे. डीएसएसएसबी जल्द ही भर्ती परीक्षा के माध्यम से इन शिक्षकों की भर्ती करेगा. ये पद वेतन मैट्रिक्स-8 (रु. 47600-151100) में नियमित आधार पर सृजित किए गए हैं.

बता दें कि मई महीने में एक आरटीआई के द्वारा यह खुलासा हुआ था कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 2000 से अधिक पद खाली हैं. यह पद पिछले 10 साल से खाली हैं. इसके साथ ही आरटीआई में यह भी जानकारी सामने आई थी कि पिछले 10 सालों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों से 5747 शिक्षकों ने अपने पदों से इस्तीफा दिया. लेकिन, इनकी जगह पर मात्र 3115 शिक्षकों को ही नियुक्ति दी गई. इसके अलावा यह भी खुलासा हुआ था कि पहले से पांचवी कक्षा तक के दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए पिछले 10 साल से दिल्ली सरकार ने एक भी स्थाई शिक्षक नियुक्त नहीं किया.

उल्लेखनीय है कि अब 200 पीजीटी शिक्षकों के पदों के सृजन से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कुछ कमी दूर होगी. इसके अलावा विशेष शिक्षकों की नियुक्ति से दिव्यांग छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई ठीक से करने का अवसर मिलेगा. बता दें कि इससे पहले वर्ष 2023 में 120, 2022 में 931 और 2021 में 42 शिक्षकों की स्थाई भर्ती दिल्ली सरकार के द्वारा की गई थी. आरटीआई से ही यह जानकारी मिली थी कि फरवरी 2024 तक दिल्ली के सरकारी स्कूल में कुल 15021 शिक्षक कार्यरत हैं. इसके अलावा 2032 शिक्षकों के पद खाली हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय में निकली प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
  2. दिल्ली यूनिवर्सिटी में 12वीं पास के लिए नौकरी का गोल्डन चांस, सैलरी 63 हजार से ज्यादा, जल्द करें APPLY
Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details