जौनपुर: जिले में गुरुवार की शाम बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. मामला लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामबाग कॉलोनी का है. युवक काफी समय से किन्नरों के साथ रहता था. वह ड्राइविंग करता था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
प्रापर्टी और वर्चस्व की लड़ाई में हत्या (Video Credit; ETV Bharat) सोनी किन्नर की मई 2024 में मौत हो गई थी. वह अपने पीछे काफी प्रॉपर्टी छोड़कर गई थी. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि किन्नरों के वर्चस्व और प्रॉपर्टी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक गोपाल पड़ोस के जनपद आजमगढ़ का रहने वाला है. पिछले कई सालों से वह किन्नरों के साथ रहता था. वह किन्नरों की गाड़ी भी चलाता था. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले में जुट गई है.
वहीं इस घटना को लेकर एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित रामबाग कॉलोनी में बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. वहीं इसकी शिनाख्त करते हुए पुलिस ने मृतक की पहचान गोपाल विश्वकर्मा के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:सीएम योगी की पहल रंग लाई, उत्तर प्रदेश में बनीं 16 लाख से ज्यादा फार्मर्स ID, जौनपुर ने किया टॉप
यह भी पढ़ें:जौनपुर में निर्मम हत्या; दबंगों ने बीच चौराहे युवक पर कई बार चढ़ाई कार, परिजनों ने किया हंगामा