मसूरी:पर्यटक स्थल कैंपटी बाजार में इन दिनों पानी की समस्या से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार जल निगम के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी, मांगों पर गौर नहीं हो रहा है. जिसको लेकर लोगों ने जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन सौंपा.
निवर्तमान सदस्य क्षेत्र पंचायत समीर पंवार ने बताया कि पिछले 2 सालों से कैंपटी बाजार में पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो रखी है, जबकि पहाड़ों की रानी मसूरी में पानी की समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा 144 करोड़ रुपये की मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना बनाई गई है. मसूरी को पानी उपलब्ध कराये जाने को लेकर मसूरी में पाइपलाइन बिछाई गई है. परंतु जहां पर पानी का मुख्य स्रोत है और यमुना नदी है. उसी क्षेत्र को ही पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना के तहत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से यह तय किया गया था कि इसी योजना से कैंपटी बाजार को भी पानी उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन आज तक कैंपटी बाजार में पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है. जिससे लोगों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन देकर कैंपटी बाजार में भी यमुना नदी से पानी दिया जाने की मांग की.