लाहौल स्पीति: मंडी लोकसभा सीट पर कंगना और विक्रमादित्य सिंह के बीच चुनाव प्रचार के दौरान जुबानी जंग जारी है. दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ये अभी तक सिर्फ मंच तक ही सीमित था, लेकिन अब लड़ाई सड़क से मंच तक आ गई है. काजा में माहौल उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब कंगना के कार्यक्रम में कुछ लोगों की झड़प बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हो गई.
लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में प्रचार करने पहुंची बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत को खिलाफ कुछ लोगों ने गो बैक के नारे लगाए और उन्हें काले झंडे दिखाए. इस दौरान लाहौल स्पीति विधानसभा उप चुनाव के प्रत्याशी रवि ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी मौजूद थे. इसी दौरान हाथ में काले झंडे लिए हुए लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हो गई. इसमें एक कार्यकर्ता की टांग में चोट पहुंची है.
जानकारी के अनुसार काजा में सोमवार को बीजेपी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वहीं, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा भी एक रैली की अनुमति ली गई थी. इसी बीच कुछ लोग बीजेपी के कार्यक्रम स्थल पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे और उन्होंने कंगना को पहले काले झंडा दिखाते हुए गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिया. इसके बाद यहां पर माहौल तनावपूर्ण हो गया. थोड़ी देर बाद दोनों गुट आपस में बहस करने लगे और हाथापाई में एक कार्यकर्ता को चोट भी आई.
कंगना के खिलाफ नारे लगाते लोग (ईटीवी भारत) वहीं, पूर्व विधायक और लाहौल विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रवि ठाकुर ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की और उनका काफिला रोक लिया. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है. यहां पर पहले से ही भाजपा का कार्यक्रम निर्धारित था फिर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रशासन की ओर से यहां रैली की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी. बीजेपी के कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खलल डाला और वह इसकी शिकायत चुनाव आयुक्त से भी करेंगे.
कंगना रणौत ने दलाई लामा की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर साझा की थी, जिसमें उनकी जीभ निकली हुई थी और वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बगल में बैठे हुए थे. तस्वीर के साथ लिखा था, 'दलाई लामा का व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत हुआ.'
कंगना के खिलाफ काजा में प्रदर्शन (ईटीवी भारत) बता दें कि मंडी संसदीय सीट इस समय हिमाचल के साथ साथ पूरे देश में सबसे हॉट सीटों में से एक बन गई है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ रही हैं. पिछले कुछ सालों से कंगना अपने बयानों के चर्चित रही हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भी कंगना के कांग्रेस और विक्रमादित्य सिंह पर लगातार जारी हैं. दोनों के बीच जुबानी जंग अपने तेज हो गई है.
CM सुक्खू आज इन क्षेत्रों में करेंगे चुनावी रैली, अपने इस प्रत्याशी के लिए मांगेंग वोट - CM Sukhu Election Campaign