झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में हत्या के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, थाना का किया घेराव, पुलिस के छूटे पसीने - PROTEST AGAINST MURDER

गिरिडीह में हत्या के विरोध में जमकर बवाल हुआ.लोगों ने थाना का घेराव कर हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

Protest Against Murder
गिरिडीह में हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते स्थानीय लोग. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2024, 4:23 PM IST

गिरिडीहः जिले के कबरीबाद (चिलगा) निवासी दामोदर यादव की हत्या के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए. ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना का घेराव किया और थाने के सामने ही सड़क जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण इंसाफ करने की मांग कर रहे थे. हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे लोग मांग कर रहे थे कि हत्या आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक में मुकदमा चलाया जाए और फांसी पर चढ़ाया जाए.

गिरिडीह में हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते लोगों को समझाते एसडीपीओ और विधायक जयराम महतो का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

एसडीपीओ ने लोगों को समझाने का किया प्रयास

वहीं लोगों के आक्रोश को देखते हुए सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करती रही. पुलिस का कहना है कि जितने भी आरोपियों को पकड़ा गया है सभी को सजा दिलवायी जाएगी. एसडीपीओ ने लोगों से कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि पुलिस आपके साथ है. पुलिस पर विश्वास रखिये सभी आरोपियों को सजा मिलेगी.

पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों से बात करते विधायक जयराम महतो. (फोटो-ईटीवी भारत)

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि शनिवार की शाम को कबरीबाद निवासी दामोदर यादव पर जानलेवा हमला किया गया था. दामोदर पर चाकू से वार किया गया था. इस मामले में दो लोगों को ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही पकड़ लिया था. इसके बाद एसपी ने विशेष टीम गठित की थी और चंद घंटे में मुख्य आरोपी समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिस हथियार से हमला किया गया था उस धारादार चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया था. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

वहीं थाने का घेराव करने की जानकारी मिलते ही मौके पर भाजपा नेता दिनेश यादव, फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता राजेश यादव, महेशलुंडी मुखिया शिवनाथ साव, राष्ट्रीय यादव सेना के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, आजसू नेता कम्पू यादव, भाजपा नेता मनोज सिंह, जेएमएम नेता सुनील यादव मौके पर पहुंच गए.

विधायक जयराम ने ली घटना की जानकारी

दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने के बाद डुमरी विधायक जयराम महतो भी पहुंचे. जयराम ने पीड़ित परिजनों और स्थानीय लोगों से बात की और पुलिस पदाधिकारी से भी कार्रवाई की जानकारी ली. विधायक ने कहा कि घटना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि समाज किस तरह जा रहा है यह सोचने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह में चाकू से गोदकर हत्या मामले में सात अभियुक्त गिरफ्तार, दबोचा गया मुख्य आरोपी - GIRIDIH MURDER CASE

जिसकी जान बचानी चाही उसने ही साथियों संग कर दिया चाकू से वार, इलाज के दौरान हुई मौत - KNIFE ATTACK IN GIRIDIH

दिहाड़ी मजदूर की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च, डेढ़ माह पहले अपराधियों ने मारी थी गोली - Daily wage labourer murder - DAILY WAGE LABOURER MURDER

ABOUT THE AUTHOR

...view details