चरखी दादरी: गांव माई खुर्द में बुधवार को ग्रामीणों ने चकबंदी को लेकर पंचायत का आयोजन किया. जिसमें ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया और हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पंचायत सरपंच कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान निणर्य लिया कि चकबंदी का कार्य अगर जल्द मैन्युअल तरीके से नहीं करवाया गया तो ग्रामीण लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों का बहिष्कार करेंगे. कोई भी ग्रामीण वोट नहीं डालेगा. लोगों ने इसके साथ ही बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी.
लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे हरियाणा के इस गांव के लोग, सरकार से इसलिए हैं नाराज - Election Boycott in Haryana - ELECTION BOYCOTT IN HARYANA
Election Boycott in Haryana: हरियाणा के चरकी दादरी में माई खुर्द गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. ग्रामीण सरकार की चकबंदी नीति से परेशान हैं और उसका विरोध कर रहे हैं. कंपनी से चकबंदी कराने के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों ने पंचायत की.
Published : Apr 24, 2024, 10:54 PM IST
बता दें कि गांव माई खुर्द के ग्रामीण बुधवार को गांव में एकजुट हुए और पंचायत करके गांव की चकबंदी को लेकर मंथन किया. सरपंच कृष्ण कुमार की अगुवाई में ग्रामीणों ने पंचायत में बताया कि पिछले काफी समय से उनके गांव में चकबंदी नहीं हुई है, जिसको लेकर वो कई बार जिला प्रशासन, पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, भिवानी-महेंद्रगढ़ के बीजेपी सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह और विधायक नैना चौटाला से भी मिल चुके हैं. बावजूद इसके ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन दिया गया.
सरपंच कृष्ण कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की मांग है कि चकबंदी का कार्य मैन्युअल करवाया जाए. जबकि प्रशासन व सरकार द्वारा हरसेक कम्पनी से चकबंदी कार्य करवाने का लेटर जारी किया गया है. सैटेलाइट के जरिए मैपिंग की जायेगी. जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है. सरपंच कृष्ण कुमार ने कहा कि गांव की चकबंदी का कार्य जल्द मैन्युअल नहीं करवाया गया तो ग्रामीण लोकसभा और विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. कोई भी ग्रामीण वोट नहीं डालेगा.