झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय बजट की सराहना, कोडरमा के लोगों ने टैक्स स्लैब का दायरा बढ़ाने पर जताई खुशी - UNION BUDGET 2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की कोडरमा के लोगों ने सराहना की है.

People of Koderma appreciate Union Budget 2025
बजट पर कोडरमा के लोगों की प्रतिक्रिया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2025, 8:39 PM IST

कोडरमा: आम बजट 2025 को लेकर कोडरमा के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग टैक्स स्लैब की दायरे को बढ़ा देने की वजह से काफी खुश हैं. इस बजट में लघु और मंझोले उद्योगों का विकास आसान हो पाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लगातार रिकॉर्ड आठवां बजट पेश किया. इस बजट में वित्त मंत्री ने किसानों और एमएसएमई सेक्टर (MSME) के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं. केंद्रीय बजट में युवाओं से लेकर महिलाओं तक फोकस रखा गया है. वहीं गरीब, मिडिल क्‍लास और किसानों के लिए भी इस बजट में खास तोहफा दिया गया है. इस बजट में की गई घोषणाओं को लेकर कोडरमा चेंबर ऑफ कामर्स भी काफी खुश है.

कोडरमा के लोगों ने बजट की सराहना की (ETV Bharat)

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट से छात्र वर्ग में भी खुशी की लहर है. वे बजट में किए गए प्रावधानों से काफी उत्साहित हैं. उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए विदेश जाने वाले छात्रों के लिए केंद्र सरकार की ओर से की गई घोषणा का छात्र वर्ग ने खुले दिल से स्वागत किया है. वहीं आम लोगों ने किसानों के लिए की गई घोषणाएं की सराहना की है. लोगों ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में हर वर्गों का ख्याल रखा है और बिल्कुल संतुलित बजट पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details