झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम - Villagers protest

People block road after youth died. कोडरमा में करंट से युवक की मौत पर लोगों ने शव रोड पर रखकर हंगामा कर दिया. इस कारण रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 20 पर दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इस घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने एनएचआई और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

People block road after youth died due to high tension wire current in Koderma
युवक की मौत के बाद सड़क जाम करते लोग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2024, 3:59 PM IST

कोडरमा: जिला में तिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास में सोमवार रात करंट लगने से इकबाल खान की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को जैसे ही इकबाल का शव परिजनों को सौंपा गया. परिजनों के साथ आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के नजदीक रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 20 को जाम कर दिया और प्रदर्शन किया. सड़क पर बीचों-बीच शव रखकर लोगों ने प्रदर्शन किया और फोरलेन निर्माण कंपनी के साथ बिजली विभाग पर लापरवाही का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की.

दरअसल, जिस जगह पर घटना घटी है वहां से ठीक बगल में इकबाल का घर था और निर्माण कंपनी की ओर से फोरलेन का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में लगे बांस भीगे हुए थे, जो दूसरी तरफ से 33 हजार वोल्ट तार से सटा हुआ था. इस बांस की चपेट में आते ही इकबाल को करंट का जोरदार झटका लगा और वहीं पर उसकी मौत हो गई. इस जाम के कारण रांची पटना मुख्य मार्ग के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई हैं. आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ-साथ 33 हजार वोल्ट का तार वहां से हटाने की मांग पर अड़े हैं. फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया गया.

बता दें कि घटनास्थल पर एक तरफ फोरलेन का निर्माण कार्य किया जा रहा है तो दूसरी तरफ पुल और रिहायशी इलाके के बीच काफी कम जगह में 33 हजार वोल्ट का तार गुजर है, जो लगातार हादसों को आमंत्रण दे रहा है. इससे पहले भी इसी स्थान पर दो और लोगों की मौत करंट लगने से हो चुकी है. इसके बाद भी एतिहातन कोई कदम नहीं उठाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details