धौलपुर :रेलवे की ओर से धौलपुर से गंगापुर सिटी तक ब्रॉड गेज लाइन का निर्माण कराया जा रहा है. इस वजह से धौलपुर शहर की दो दर्जन कॉलोनी का रास्ता बंद हो रहा है. रास्ता ब्लॉक होने से कॉलोनी के लोगों में भारी आक्रोश है. ऐसे में रविवार को कॉलोनी के लोगों ने रेलवे लाइन के पास पहुंचकर रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
स्थानीय नागरिक गौरव पाराशर ने बताया कि रेलवे विभाग की ओर से धौलपुर से गंगापुर सिटी तक ब्रॉड गेज लाइन का निर्माण कराया जा रहा है. काम चलने के कारण रेलवे ने पुराने रास्ते को बंद कर दिया है. इस वजह से गौशाला के आसपास करीब दो दर्जन कॉलोनियों का रास्ता शहर से कट गया है. रास्ता बंद होने से कॉलोनी के लोगों को करीब छह किलोमीटर का चक्कर लगाकर शहर के अंदर आना पड़ रहा है.