गढ़वा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा के दौरान झारखंड की जनता से कहा कि इस समय पूरा देश ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने झारखंड के लिए आगामी 25 वर्षों को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया, क्योंकि तब देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे और झारखंड भी 50 वर्षों का हो जाएगा.
पीएम ने कहा कि 'मैं आप सबका आशीर्वाद मांगने आया हूं ताकि हम सभी मिलकर झारखंड को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकें' पीएम मोदी ने रैली में नारा देते हुए कहा- 'रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार'.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा में भाग लेने के लिए गढ़वा के चेतना मैदान पहुंचे. सोमवार को सुबह 11 बजे वह अस्थायी हेलीपैड पर उतरे जहां स्थानीय नेताओं ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. वहीं मंच पर पहुंचते ही जन समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए तो पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. वहीं दो बच्चियों ने पीएम मोदी को पेंटिंग फोटो गिफ्ट किया. गढ़वा में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड की जनता को भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की.
क्या बोली पब्लिक
पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही. इस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद लोगों ने अपने-अपने तरीके से पीएम के भाषण की व्याख्या की और अपनी राय प्रस्तुत की. पीएम की सभा में शामिल हुए एक बुजुर्ग ने पीएम मोदी को सद्पुरुष करार दिया, वहीं पास खड़े एक और बुजुर्ग ने उनकी बातों का खूब समर्थन किया. दूसरी तरफ एक और स्थानीय ने कहा कि पीएम मोदी के भाषण में उठाए गये मुद्दों को लेकर कहा कि अगर गढ़वा की जनता नहीं देश और झारखंड की जनता नहीं चेतती है तो आने वाले समय में और देर हो जाएगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर देश और झारखंड को बचाने के लिए पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैं.
झारखंड की विकास यात्रा में भाजपा का साथ जरूरी
चुनावी संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व की बधाई देते हुए झारखंड में विकास और समृद्धि के संकल्प को मजबूत किया. उन्होंने राज्य में 'रोटी-बेटी-माटी' के सम्मान और भविष्य के लिए भाजपा-एनडीए की सरकार की आवश्यकता पर जोर दिया. पीएम मोदी ने राज्य के सभी लोगों से इस बार भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार से ही स्थिरता, सुरक्षा, सुविधा और समृद्धि की गारंटी सुनिश्चित की जा सकती है.
झारखंड के युवाओं को मिलेगी नई दिशा और अवसर
पीएम मोदी ने झारखंड के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे सक्षम और प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें बेहतर अवसर मिलना चाहिए, जो कि वर्तमान सरकार देने में असफल रही है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने झारखंड के युवाओं से बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन उसे पूरा नहीं किया है. पीएम मोदी आरोप लगाया कि इन पार्टियों के शासन में भर्तियों में धांधली और पेपर लीक की घटनाएं आम हो गई हैं. पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है तो करीब 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा. जिससे राज्य के युवाओं को उचित रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.